ओवरलोड वाहन छोड़ने के एवज में काेई पैसे मांगे तो व्हाट्सएप पर भेजें जानकारी

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
जिला महेंद्रगढ़ में अगर कोई भी व्यक्ति या समूह ओवरलोड वाहन को छोड़ने अथवा इस विभाग से अन्य किसी कार्य की एवज में पैसे मांगता है तो तुरंत इसकी जानकारी मोबाइल नंबर 8168632455 पर दें। प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण के सचिव अजय सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा एक बार गाड़ी बंद करने के बाद कभी भी बिना चालान के नहीं छोड़ी जाती। अगर जिले में कोई व्यक्ति गाड़ी छुड़वाने के बदले पैसे लेने की मांग करता है तो इसकी जानकारी तुरंत उनके मोबाइल नंबर पर दी जाए।
उन्होंने बताया कि कोई भी नागरिक इस मोबाइल नंबर पर फोन करके या व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी दे सकता है। अगर कोई पुख्ता जानकारी व्हाट्सएप पर उपलब्ध करवाता है तो संबंधित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आरटीए ने लोगों से भी आह्वान किया कि वे ऐसे लोगों के झांसे में न आएं। विभाग ओवरलोड के मामले में पूरी तरह से सख्त है। इसके अलावा विभाग से जुड़े अन्य कायोंर् के लिए भी अगर किसी नागरिक को कोई परेशानी है तो वह सीधे उनके कार्यालय में आकर उनसे मिल सकते हैं।
नागरिकों कि इस कार्यालय से संबंधित किसी भी समस्या को तुरंत दूर किया जाएगा। कोई भी नागरिक बिना झिझक उनके कार्यालय में आकर मिल सकता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी नागरिक जिला में किसी भी स्थान पर अपने आप को किसी भी प्रकार की सरकारी टीम होने का दावा करके ओवरलोड वाहनों को चेक करता है तो इसकी जानकारी तुरंत फोटो खींचकर मोबाइल नंबर पर दी जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS