एक सप्ताह में पैसेंजर ट्रेन नहीं चली तो विधायक देंगे धरना

एक सप्ताह में पैसेंजर ट्रेन नहीं चली तो विधायक देंगे धरना
X
पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू न होने के कारण हजारों शहरवासियों के रोजगार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। दैनिक यात्री अनेकों बार पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन उनकी मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू न होने के कारण हजारों शहरवासियों के रोजगार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। दैनिक यात्री अनेकों बार पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन उनकी मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। शनिवार को विधायक सुरेंद्र पंवार रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और दैनिक यात्रियों की समस्याएं सुनी। यात्रियों ने बताया कि पैसेंजर ट्रेनें न होने की वजह से वे समय से कार्य पर नहीं पहुंच पाते। कई बार तो यातायात के आभाव घर पर ही रहना पड़ता है। रोडवेज बस, स्कूल, राजनीतिक कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं तो दैनिक रेल यात्रियों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है। इस पर विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि यदि 1 सप्ताह के अंदर सभी पैसेंजर ट्रेन शुरू नहीं की गई तो रेल यात्रियों के साथ रेलवे स्टेशन पर धरना देंगे।

बता दें कि सोनीपत शहर से रोजगार के लिए दिल्ली की तरफ प्रतिदिन 20 से 25 हजार यात्री सफर करते हैं। कोरोना महामारी के समय केंद्र सरकार द्वारा ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया था। जिससे सभी यात्री अपने घर बैठ गए। स्थिति कंट्रोल होने के बाद जब स्कूल खोल दिए गए हैं, रोडवेज बसें चलाई जा रही है, शुरू से ही शराब ठेके खोले गए है व अन्य राजनीतिक कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं, तो पैसेंजर ट्रेनों का संचालन पूर्ण रूप से क्यों नहीं किया जा रहा। यात्रियों ने बताया कि दिन भर में सिर्फ एक पैसेंजर ट्रेन चलाई जा रही है, उसमें किराया पहले की तुलना में अधिक लिया जा रहा है। विधायक सुरेंद्र पंवार ने रेलयात्रियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर पैसेंजर ट्रेनों का संचालन नहीं किया गया तो वह स्वयं रेलवे स्टेशन पर रेलयात्रियों के साथ धरना देंगे, इसके साथ ही विधानसभा में बजट सत्र के दौरान के इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा।

Tags

Next Story