बिजली नहीं आ रही तो यह व्हाट्सएप नंबर सेव कर लें

रोहतक। बिजली निगम (Bijli Nigam) ने महामारी को देखते हुए कदम उठाया है। निगम ने बिजली से संबंधित शिकायत दर्ज करने के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। जिसके द्वारा उपभोक्ता शिकायत व्हाट्सएप के जरिए बिजली सुविधा केंद्र के कर्मचारियों के पास भेज सकते हैं। जिनसे उनकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो सके।
व्हाट्सएप नंबर- 93549-90204 पर शिकायत दर्ज कार्रवाई जा सकती है। इसके अलावा उपभोक्ता अपनी बिजली संबंधित शिकायत को विभाग द्वारा जारी लैंडलाइन नंबर 01262-283251 और 01262-283252 पर भी दर्ज करा सकते हैं। इसके साथ ही साथ ही वह अपनी कंप्लेंट 1912 और 18001801550 पर भी दर्ज करवा सकते हैं।
बिजली निगम के एसई अशोक यादव ने बताया कि जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर पर केवल व्हाट्सएप मैसेज भेजें जाएंगे और उस पर किसी भी तरह के की वॉइस कॉलिंग या फिर वीडियो कॉल मान्य नहीं होगी। किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामग्री भेजे जाने पर दंडनीय कार्यवाही की जा सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS