अगर आप बीमार हैं तो ई-संजीवनी ओपीडी एप से घर बैठे लें सलाह

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
ई-संजीवनी ओपीडी के माध्यम से डॉक्टर से निशुल्क ऑनलाइन परामर्श लेने के लिए तथा दवाइयों की ई-प्रिसक्रिप्शन के लिए प्ले स्टोर पर जाकर ई-संजीवनी ओपीडी ऐप डाउनलोड करना होगा। फोन से भी सलाह ले सकता है। कंप्यूटर या लैपटॉप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या लाइव चैटिंग कर डॉक्टर से मिल सकता है। सरकार ने टेलीमेडिसिन कंसल्टेशन सुविधा दी हुई है जिस पर वह टोल फ्री नंबर के माध्यम से डायल करके सलाह ले सकता है। 1075 तथा 8558893911 पर डायल कर सकता है।
क्या है ई-संजीवनी ओपीडी : ई-संजीवनी ओपीडी सरकार का टेलीमेडिसिन प्लेटफार्म है। यह प्लेटफार्म किसी भी नागरिक को मुफ्त परामर्श प्रदान करता है। ई-संजीवनी ओपीडी के तहत अगर मरीज के पास कोई जांच रिपोर्ट है तो उसका फोटो खींचकर अपलोड भी कर सकते हैं। चिकित्सक उसकी दवा लिखते हैं। डाक्टर की लिखी दवाइयों का प्रिसक्रिप्शन मरीज के एप में पहुंच जाता है। मरीज उसे मोबाइल में सेव कर सकते हैं अथवा प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं।
कुछ मिनटों में डाक्टर से मिलें : डीसी अजय कुमार ने बताया कि इन सेवाओं के माध्यम से नागरिक स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। सरकार ने आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया है। कुछ ही मिनटों में डॉक्टर से वर्चुअल मिलें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS