Corona Virus : परेशानी है तो हेल्पलाइन पर कॉल कर सहायता लें

रोहतक : उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा है कि 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। 45 वर्ष और अधिक आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण अभियान जारी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे खुद भी टीकाकरण करवाएं और दूसरों को भी टीकाकरण करवाने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि महामारी से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1075 जारी किया गया है, जिस पर डायल करके जानकारी ली जा सकती हैं।
ये हैं हेल्पलाइन नंबर
01262-281031, 94164-47071 और टोल फ्री नंबर 1950 व 1075 पर डायल करके मेडिकल से संबंधित सहायता ली जा सकती है। इसके अलावा कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, जिसके नंबर 01262-244163 व 94680-90380 हैं। अतिरिक्त उपायुक्त के कंट्रोल रूम नंबर 01262-244184 पर भी डायल करके महामारी के संबंध में सहायता ली जा सकती है। टेस्ट रिपोर्ट के लिए सुबह 9 से शाम 6 बजे तक मोबाइल नंबर 94163-77346 पर संपर्क किया जा सकता है।
1158 एक्टिव मरीज : वहीं बता दें कि रोहतक जिले में रविवार शाम तक 1158 एक्टिव मरीज थे। इनमें से 1129 को होम आइसोलेट किया गया है जबकि 29 अस्पताल में भर्ती हैं। कुल सैंपलिंग में से 4.28 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है।जिले में 1535 लोगों को पहली बार वैक्सीन लगाई गई। वहीं 151 ने दूसरी डोज ली। अब तक कुल 1 लाख 185 हजार 474 को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS