इफको ने नैनो यूरिया मार्केट में उतारा, भारी बैग उठाने से मिलेगा छुटकारा

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
इफको ने बेहतर पैदावार को लेकर किसानों को परंपरागत यूरिया से छुटकारा दिलाने के उद्देश्य से विश्व का पहली तरल नैनो यूरिया मार्केट में उतार दिया है। शुक्रवार को एसडीएम रविन्द्र यादव ने इफको किसान सेवा केन्द्र अनाज मंडी में समारोह में किसानों को तरल नैनो यूरिया सौंपकर इसका शुभारंभ किया।
एसडीम ने कहा कि नैनो यूरिया के आने से न केवल किसानों को खाद के भारी बैग उठाने से छुटकारा मिलेगा, बल्कि इससे किसानों की आय भी दोगुनी होगी। वही यह तरल यूरिया खेती और स्वास्थ्य दोनों के लिए लाभदायक होगी। उन्होंने कहा कि किसान इसका इस्तेमाल करके मृदा और पर्यावरण दोनों को प्रदूषित होने से बचा सकते हैं। एसडीएम ने इफको द्वारा किसान हितैषी योजनाओं के लिए आभार जताते हुए कहा कि नैनो यूरिया प्रधानमंत्री के किसानों की आयु दुगनी करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। वहीं कृषि विज्ञान केन्द्र रामपुरा के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. कपूर सिंह ने नैनो यूरिया की विशेषताओं से किसानों को अवगत कराया और नैनो यूरिया के आने पर किसानों को बधाई दी। इफको के क्षेत्रीय अधिकारी ने कहा कि नैनो यूरिया का इस्तेमाल करने से न सिर्फ पौधों को ज्यादा यूरिया मिलेगा, बल्कि किसानों को पारंपरिक यूरिया से होने वाले नुकसान से भी छुटकारा मिलेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS