हरियाणा में बड़ा हादसा : KMP पर सो रहे मजदूरों को बेकाबू ट्रक ने कुचला, 4 की मौत, 10 की हालत गंभीर

बहादुरगढ़।
वीरवार सुबह केएमपी पर रिपेयर करने के बाद साइड में सो रहे मजदूरों को एक बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया। दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई , जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें से 10 घायलों काे पीजीआई रोहतक में उपचार के लिए रेफर किया गया जहां एक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई। ये प्रवासी श्रमिक यूपी के कानपुर देहात इलाके के रहने वाले हैं। कोल डस्ट से भरा यह ट्रक राजस्थान से यूपी की ओर जा रहा था।
जानकारी के अनुसार केएमपी पर आसौदा टोल के नजदीक वीरवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे हुए सड़क हादसे में तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक सोते हुए कर्मचारियों पर चढ़ गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार सभी मृतक और घायल कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर मरम्मत का काम कर रहे थे। देर रात तक काम करने के बाद थक कर सभी कर्मचारी सड़क किनारे अवरोधक लगाकर सो गए। लेकिन इसी बीच तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके की तरफ दौड़ी। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से 10 को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई भेजा गया जहां एक की मौत हो गई, जबकि एक घायल का इलाज बहादुरगढ़ के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतकों की पहचान सुशील, मोनू उर्फ शशिकांत, कांति स्वरूप व नीरज के रूप में हुई है। चर्चा है कि नीरज और सुशील भाई थे। मरने वाले ये सभी नौजवान थे। जबकि घायलों की पहचान वीर कुमार, दिनेश, विपिन कुमार, रजनीश, अनीश, जगत सिंह, अवदेश, श्यामलाल, नन्हे, किशनपाल, पिंटू के रूप में हुई है। कुछ अन्य को भी मामूली चोट आई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS