IGNOU Admission : विभिन्न पाठयक्रमों में दाखिला लेने की अंतिम तिथि बढ़कर हुई 28 फरवरी

कैथल। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ाकर 28 फरवरी, 2023 कर दी गई है। नौकरी करने वाले व्यक्ति, ग्रामीण दूरदराज क्षेत्रों में रह रहे लोग, बीच में पढ़ाई छोड़ चुके लोग, महिलाएं, लड़कियां और जिन विद्यार्थियों को मेरिट के चलते किसी कॉलेज में दाखिला नहीं मिला, ऐसे लोग इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं। विश्वविद्यालय के ऑनलाइन पोर्टल से दाखिले के लिए आवेदन किया जा सकता है।
जानकारी अनुसार, सभी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2023 है। विश्वविद्यालय के ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल से दाखिले के लिए आवेदन किया जा सकता है। इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट https://ignouadmission.samarth.edu.in है। सभी कार्यक्रमों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2023 है। इग्नू में दाखिला लेने के लिए अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है। छात्र स्नातक डिग्री कोर्स के अलावा स्नातकोत्तर, पी जी डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रम में भी दाखिला ले सकते हैं। रेगुलर किसी विश्विद्यालय या कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी अपने ज्ञान और कौशल को बढ़ाने के लिए इग्नू से कर सकते है एक डिग्री जिसको यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने भी मान्यता दे दी है बशर्ते की दोनों पाठ्यक्रमों के सेशन अलग-अलग हो। इग्नू एस/एसटी विद्यार्थियों के लिए बीए, बीएससी और बीकॉम में नि:शुल्क दाखिले की सुविधा प्रदान करता है उन्हें केवल रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS