IGNOU की दिसंबर 2021 की सत्रांत परीक्षाएं 4 मार्च से शुरू, विद्यार्थियों के लिए निर्देश जारी

IGNOU की दिसंबर 2021 की सत्रांत परीक्षाएं 4 मार्च से शुरू, विद्यार्थियों के लिए निर्देश जारी
X
जो विद्यार्थी पहले अपना परीक्षा फॉर्म जमा नहीं कर पाए ऐसे विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय ने छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा फॉर्म क्षेत्रीय केंद्र करनाल पर जमा करने का निर्णय लिया है।

करनाल। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ( IGNOU ) की दिसंबर 2021 सत्रांत परीक्षाएं 4 मार्च से शुरू होकर 11 अप्रैल 2022 को समाप्त होंगी। जिसके लिए परीक्षा फार्म दिसंबर 2021 में भर दिए गए थे। लेकिन विश्वविद्यालय को छात्रों से परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए लिंक खोलने का अनुरोध प्राप्त हो रहा है क्योंकि वे पहले परीक्षा फॉर्म नहीं भर सके। यह जानकारी निदेशक डा. पूनम कुमारी सिंह ने दी।

उन्होंने बताया की जो विद्यार्थी पहले अपना परीक्षा फॉर्म जमा नहीं कर पाए ऐसे विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय ने छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा फॉर्म क्षेत्रीय केंद्र करनाल पर जमा करने का निर्णय लिया है। सहायक क्षेत्रीय निदेशक डा धर्म पाल ने बताया की जो विद्यार्थी दिसंबर 2021 सत्रांत परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरना चाहता है उनको विलंब शुल्क 1100/- प्लस परीक्षा पाठ्यक्रम शुल्क 200 रुपये प्रति कोर्स के हिसाब से परीक्षा शुल्क डीडी और एक आवेदन पत्र 1 मार्च तक क्षेत्रीय केंद्र पर जमा करना होगा। परीक्षाओं से सम्बंधित जानकारी के लिए विद्यार्थियों से आग्रह किया जाता है की वे लगातार इग्नू की वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

Tags

Next Story