Ignou : इग्नू ने बढ़ाई दाखिले की तिथि

Ignou : इग्नू ने बढ़ाई दाखिले की तिथि
X
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2021 में प्रवेश हेतु दाखिले की अंतिम तिथि को 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है।

हरिभूमि न्यूज. सिरसा

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2021 में प्रवेश हेतु दाखिले की अंतिम तिथि को 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा स्थित इग्नू के स्टडी सेंटर कोड 1085 के कोऑर्डिनेटर डॉ के के डूडी ने बताया कि नियमित रूप से पढ़ाई से दाखिले से वंचित रहे छात्र-छात्राओं व कामकाजी महिला/ पुरषों हितों को मध्य नजर रखते हुए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, दिल्ली ने नए सत्र जुलाई 2021 में प्रवेश लेने हेतु स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम हेतु अंतिम तिथि को 31अक्टूबर तक बढ़ा दिया है।

डॉ. केके डूडी ने बताया कि इग्नो के क्षेत्रीय केंद्र करनाल से मेल द्वारा इस संबंध में सभी अध्ययन केंद्रों के कोर्डिनेटर को सूचना दी गईं हैं कि वे इस संबंध में प्रेस के माध्यम से इग्नो के स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु प्रचार व प्रसार करें। डॉ. डूडी ने बताया कि नव स्थापित इग्नू के स्टडी सेंटर कोड 1085 राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा में जुलाई 2021 सत्र के लिए बी.ए./बी.कॉम. में प्रवेश लिया जा सकता है।

Tags

Next Story