IGNOU : इग्नू ने शुरू किए 16 नए कोर्स, 31 तक होगा दाखिला

हरिभूमि न्यूज : फतेहाबाद
भोडिया खेड़ा स्थित सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय में संचालित किए जा रहे इग्नू स्टडी सेंटर के केंद्र समन्वयक डॉ. सीता राम शर्मा ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने 16 नए कोर्स शुरू किए है, जिसमें 10 पीजी डिप्लोमा, चार डिप्लोमा सर्टिफिकेट और दो बैचलर डिग्री शामिल कोर्स हैं। विद्यार्थी अलग-अलग समयावधि के इन कोर्स में दाखिला लेने के लिए 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है।
उम्मीदवार इग्नू की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही पुराने चल रहे कोर्स में जुलाई 2022 सत्र में पुन: पंजीकरण की प्रक्रिया भी चल रही है, इसके लिए विद्यार्थी 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। केंद्र समन्वयक डॉ. सीता राम शर्मा ने बताया कि शुरू किए गए नये कोर्स के अंतर्गत पीजी डिप्लोमा (एक साल अवधि) में अमेरिकी साहित्य, ब्रिटिश साहित्य, इलेक्ट्रोनिक मिडिया, औद्योगिक विकास, अंग्रेजी में नया साहित्य, उपन्यास, वास्तुशास्त्र, भारत में लेखन हाशिये से लेखन कोर्स शामिल हैं। डिप्लोमा कोर्स (छह माह अवधि) में परिधान ब्रिकी, जेंडर साइंस, जेंडर इन लॉ, वैदिक गणित तथा स्नातक डिग्री (तीन साल अवधि) में हिंदी व्यावसायिक लेखन, वैदिक अध्ययन इत्यादि कोर्स शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS