Indira Gandhi University : आईजीयू ने जारी की संशोधित डेटशीट, अब 27 दिसंबर से शुरू होगी यूजी व पीजी की परीक्षाएं

Indira Gandhi University : आईजीयू ने जारी की संशोधित डेटशीट, अब 27 दिसंबर से शुरू होगी यूजी व पीजी की परीक्षाएं
X
विवि प्रशासन ने विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए संशोधित डेटशीट जारी कर दी है। अब यूजी की परीक्षाएं 20 दिसंबर की जगह 27 दिसंबर से शुरू होकर जनवरी माह के लास्ट तक चलेगी। इसके अलावा विवि प्रशासन ने स्नोतकोत्तर विषय की डेटशीट जारी कर दी हैं। यह परीक्षाएं दो सत्रों में आयोजित की जाएंगी।

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय (Indira Gandhi University) की ओर से यूजी व पीजी कोर्स की संशोधित डेटशीट जारी कर दी हैं। विश्वविद्यालय में चल रहे कोर्सो व संबद्ध को अब स्नातक व स्नातकोत्तर की परीक्षाएं 27 दिसंबर से शुरू होकर जनवरी माह के लास्ट तक चलेगी। परीक्षाओं को सत्रों में आयोजित की जाएंगी।

बता दें कि इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय की ओर से 13 दिसंबर को परीक्षाओं को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया था। विवि प्रशासन की ओर से जारी नोटिकेशन के अनुसार विश्वविद्यालय व संबद्ध कॉलेजों में 20 दिसंबर से परीक्षाएं शुरू होनी थी, लेकिन 15 दिसंबर को इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों ने संशोधित डेटशीट जारी करने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया था। विवि प्रशासन ने विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए संशोधित डेटशीट जारी कर दी है। अब यूजी की परीक्षाएं 20 दिसंबर की जगह 27 दिसंबर से शुरू होकर जनवरी माह के लास्ट तक चलेगी। इसके अलावा विवि प्रशासन ने स्नोतकोत्तर विषय की डेटशीट जारी कर दी हैं। यह परीक्षाएं दो सत्रों में आयोजित की जाएंगी। हालांकि अभी विवि प्रशासन ने परीक्षा सेंटर नहीं निर्धारित किया हैं। परीक्षा सेंटर बिल्डिंग नोटिस व रोल नंबर के साथ जारी किया जाएगा।

यूजी परीक्षा का शेड्यूल:

  • डीपीईएड दो साल के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 28 दिसंबर से चार जनवरी तक दो से पांच बजे तक आयोजित होगी।
  • एलएलबी पांच साल के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 27 दिसंबर से शुरू होकर 17 जनवरी तक चलेगी। परीक्षा का समय दो से पांच बजे तक का रहेगा।
  • एलएलबी पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा 28 दिसंबर से 16 जनवरी तक सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़ेे 12 बजे तक ली जाएंगी।
  • एलएलबी सातवें सेमेस्टर की परीक्षा 29 दिसंबर से 13 जनवरी तक सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक होगी।
  • एलएलबी नौंवे सेमेस्टर की परीक्षा 27 दिसंबर से 14 जनवरी के बीच सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक होगी।
  • बीएससी (पास) कोर्स के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 27 दिसंबर से 14 जनवरी तक दोपहर दो से पांच बजे तक ली जाएंगी।
  • बीएससी (पास) कोर्स के पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा 28 दिसंबर से 13 जनवरी तक सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक होगी।
  • बीए (पास) कोर्स के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 28 दिसंबर से 16 जनवरी तक दोपहर दो से पांच बजे तक ली जाएंगी।
  • बीए (पास) कोर्स के पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा 27 दिसंबर से 14 जनवरी तक सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक होगी।
  • बीकॉम आनर्स के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा दो से 13 जनवरी तक दोपहर दो से पांच बजे तक आयोजित होगी।
  • बीकॉम आनर्स के पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा 27 दिसंबर से सात जनवरी के बीच सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक होगी।
  • बीकॉम (पास) कोर्स के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा दो से 13 जनवरी तक दोपहर दो से पांच बजे तक तथा पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा 27 दिसंबर से सात जनवरी के बीच सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक होगी।
  • बीपीईएड दो साल के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 27 दिसंबर से 12 जनवरी तक दोपहर दो से पांच बजे तक आयोजित होगी।
  • बीटेक सातवे सेमेस्टर की परीक्षा 27 दिसंबर से 10 जनवरी तक सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक होगी।
  • एलएलबी तीन साल के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 27 दिसंबर से पांच जनवरी तक सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक तथा पांचवे सेमेस्टर की सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक होगी।
  • बीए अंग्रेजी ऑनर्स के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा दोपहर दो से पांच बजे तक होगी।
  • बीटेक पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा 28 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक होगी।
  • बीफार्मेसी के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा चार से 17 जनवरी, पांचवें की तीन से 16 जनवरी तथा सातवे सेमेस्टर परीक्षा से दो से 12 जनवरी तक सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक होगी।
  • बीबीए के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा दो से 13 जनवरी के बीच दोपहर दो से पांच बजे तक होगी।
  • बीजेएमसी तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 28 दिसंबर से छह जनवरी तक दोपहर दो से पांच बजे तक व पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा 27 दिसंबर से पांच जनवरी तक सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक होगी।
  • बीएससी ऑनर्स के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 27 दिसंबर से सात जनवरी तक दोपहर दो से पांच बजे तथा पांचवे सेमेस्टर की 28 दिसंबर से नौ जनवरी तक सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक होगी।
  • बीएससी बायोटैक के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 27 दिसंबर से 10 जनवरी तक दोपहर दो से पांच बजे तथा पांचवे सेमेस्टर की 28 दिसंबर से 11 जनवरी तक सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक होगी।
  • बीएससी तीसरे सेमेस्टर की तीन से 10 जनवरी तक दोपहर दो से पांच बजे तथा पांचवे सेमेस्टर दो से नौ जनवरी सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक होगी।
  • बीएचएमसीटी के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 28 दिसंबर से चार जनवरी तक सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक तथा पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा दोपहर दो से पांच बजे तक होगी।

पीजी कोर्स का शेड्यूल

  • एलएलएम के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 29 दिसंबर से पांच जनवरी तक सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक होगी।
  • एमए व एमकॉम के तीसरे सेमेस्टर 28 दिसंबर से 18 जनवरी तक सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक होगी।
  • एमएससी के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 27 दिसंबर से 12 जनवरी तक सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक होगी।
  • एमसीए के तीसरे सेमेस्टर के 28 दिसंबर से छह जनवरी तक सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक तथा पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा 27 दिसंबर से 5 जनवरी तक सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक होगी।
  • एमबीए के तीसरे सेमेस्टर की 27 दिसंबर से 25 जनवरी तक सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक होगी।
  • एमकॉम के तीसरे 27 दिसंबर से 10 जनवरी तक सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे, पांचवे सेमेस्टर के 28 दिसंबर नौ जनवरी तक दोपहर दो से पांच बजे तक, सातवे सेमेस्टर की परीक्षा 27 दिसंबर से 10 जनवरी तक दोपहर दो से पांच बजे तक तथा नौवे सेमेस्टर की 28 दिसंबर से 13 जनवरी तक सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे होगी।

Tags

Next Story