हरियाणा विधानसभा के नए भवन बनाने का विरोध, आईआईए चैप्टर की साइट को लेकर आपत्ति

हरियाणा विधानसभा के नए भवन बनाने का विरोध,  आईआईए चैप्टर की साइट को लेकर आपत्ति
X
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट चंडीगढ़ पंजाब चैप्टर के पूर्व चेयरपर्सन सुरेंद्र बाहगा व बाकी पदाधिकारियों ने एक पीसी करने के बाद चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा विधानसभा हरियाणा के नए भवन की साइट को लेकर आपत्ति उठाते हुए तर्क दिया है कि इस तरह का प्रयास ली-कार्बूजिए द्वारा सिटी ब्यूटीफुल के मास्टर प्लान में छेड़छाड़ वाली बात होगी।

योगेंद्र शर्मा: चंडीगढ़

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा हरियाणा के लिए अलग से विधानसभा भवन बनाने की कवायद और साइट देखने पर फिलहाल ग्रहण लगता नजर आ रहा है। फिलहाल, पूरे मामले में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष और पंचकूला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट चंडीगढ़ चैप्टर द्वारा उठाई गई आपत्ति का तोड़ ढूंढ़ने में लग गए हैं। चैप्टर द्वारा विरोध जताने और गृह मंत्रालय को पत्र लिखे जाने के कदम के विस अध्यक्ष गुप्ता चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों, कानूनविदों, विशेषज्ञों से चिंतन मंथन में जुट गए हैं।

यहां पर गौरतलब है कि गत दिनों इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट चंडीगढ़ पंजाब चैप्टर के पूर्व चेयरपर्सन सुरेंद्र बाहगा व बाकी पदाधिकारियों ने एक पीसी करने के बाद चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा विधानसभा हरियाणा के नए भवन की साइट को लेकर आपत्ति उठाते हुए तर्क दिया है कि इस तरह का प्रयास ली-कार्बूजिए द्वारा सिटी ब्यूटीफुल के मास्टर प्लान में छेड़छाड़ वाली बात होगी। इन लोगों ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान हरियाणा विधानसभा भवन को लेकर चल रही कवायद व सुझाई गई साइट, नया भवन बनाने के प्रस्ताव पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इन पदाधिकारियों ने केंद्रीय गृहमंत्री, हरियाणा, पंजाब सीएम, यूटी प्रशासक को पत्र भेजकर कहा कि चंडीगढ़ जैसे शहर में इस तरह का प्रस्ताव लेकर आना ऐतिहासिक मास्टर प्लान के साथ में छेड़छाड़ वाली बात होगी। इतना ही नहीं इस तरह का कदम उठाया गया, तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसकी आलोचना होगी। वर्तमान में सुझाई गई साइट के हिसाब से ग्रीन बेल्ट को नष्ट किया जाएगा व शहर के मास्टर प्लान का पूरा रूप बदला जाएगा।

तोड़ निकालने में जुटे स्पीकर

हरियाणा की नई विधानसभा के लिए गंभीरता और पूरी रूचि के साथ आगे बढ़ रहे विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को आईआईए चंडीगढ़ पंजाब चैप्टर द्वारा विरोध जता दिए जाने के बाद झटका लगा है। लेकिन उन्होंने इस दिशा में अपने प्रयासों को मंद नहीं किया बल्कि इसका तोड़ ढूंढ़ने में लग गए हैं।

Tags

Next Story