Charkhi Dadri : नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

हरिभूमि न्यूज : चरखी दादरी
दादरी पुलिस (Dadri Police) ने गुप्त सूचना के आधार गांव निमली में छापा मारकर नकली शराब (Alcohol) बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। वहां से भारी मात्रा में नकली शराब बनाने का सामान, नामी कंपनियों के लेबल व खाली बोतलें बरामद की हैं। फैक्ट्री (Factory) एक घर में चलाई जा रही थी। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार (Arrested) कर मकान मालिक व अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के स्पेशल स्टाफ इंचार्ज सतीश को सूचना मिली की निमली गांव में एक मकान में अवैध शराब फैक्ट्री में चलाई जा रही है। जहां नकली शराब बनाने का कारोबार किया जाता है। सूचना के बाद पुलिस टीम का गठन किया गया तथा निमली गांव में दबिश दी। पुलिस जब पहुंची तो कुछ लोग शराब बनाने में जुटे थे, वहाँ से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से शराब बनाने का कैमिकल, अल्कोहल, खाली बोतलें, ब्रांडिड कंपनियों के लेबल व बाेतलों पर सील लगानी की मशीन बरामद की।
प्रदेश के कई हिस्सों सहित दूसरे राज्यों में गैरकानूनी तरीके से सप्लाई
सूत्रों ने बताया कि यहां पिछले कई सालों से शराब बनाने का काम किया जा रहा था। नकली शराब को प्रदेश के कई हिस्सों सहित दूसरे राज्यों में गैरकानूनी तरीके से सप्लाई किया जाता था। इसके पीछे दर्जनभर लोगों का एक गिरोह काम करता था। कुछ लोग बनाने का काम करते थे तो कुछ सप्लाई की डिमांड पूरी करते थे। रात के अंधेरे में पुलिस को चकमा देकर शराब सप्लाई होती थी। यहां बनी नकली शराब को बोतलों में भरकर ब्रांडिड कंपनियों के लेबल चस्पा दिए जाते थे। डिमांड के अनुसार ही बोतलों पर लेबल लगाते थे। तस्कर नकली शराब को महंगे दामों में बेचकर मोटी कमाई करते थे।
चार लोगों को गिरफ्तार किया
डीएसपी रामसिंह बिश्नोई ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई थी। भारी मात्र में नकली शराब व शराब बनाने का सामान, खाली व भरी बोतलें मिली हैं। नकली शराब को बोतलों में भरकर ब्रांडिड कम्पनी का लेबल लगा दिया जाता था। पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS