Rewari में अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, 1100 पेटी बरामद

Rewari में अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, 1100 पेटी  बरामद
X
पुलिस (Police) ने शराब से ट्रक को कब्जे में लेकर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान बड़बर बुहाना निवासी अनिल तथा सोलही निवासी सुरेश के रूप में हुई है।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

अवैध रूप से ट्रक में भरकर ले जाई जा रही शराब की पेटियों सहित सदर थाना पुलिस ने बीकानेर कट के पास दो लोगों को काबू किया है। ट्रक में 1100 पेटी शराब थी। पुलिस ने शराब से ट्रक को कब्जे में लेकर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान बड़बर बुहाना निवासी अनिल तथा सोलही निवासी सुरेश के रूप में हुई है।

सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एनएच-71 से एक शराब से भरा ट्रक रेवाड़ी की तरफ आने वाला है। शराब तस्करी कर लाई जा रही है। सूचना पर तुरंत थाना प्रभारी ने सबस इंस्पेक्टर शीशराम के नेतृत्व में एक टीम गठित की। टीम ने बीकानेर कट पर नाकाबंदी शुरू कर दी। नाकाबंदी के दौरान तिरपाल से ढके हुए एक ट्रक को संदिग्ध मानकर रोका गया तो उसमें शराब की पेटी रखी हुई थी। शराब से संबंधित कागजात मांगे गए तो ट्रक में सवार दोनों लोगों के पास कुछ नहीं मिला। पुलिस टीम दोनों को हिरासत में लेकर ट्रक को सदर थाना लेकर पहुंची। ट्रक में रखी पेटियों की गिनती करने पर उसमें 600 पेटी देसी शराब बोतल, 500 पेटी पव्वा तथा 80 पेटी अधा सहित 1180 पेटी देसी शराब मिली। पुलिस ने आरोपित अनिल व सुरेश को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।



Tags

Next Story