Rewari में अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, 1100 पेटी बरामद

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
अवैध रूप से ट्रक में भरकर ले जाई जा रही शराब की पेटियों सहित सदर थाना पुलिस ने बीकानेर कट के पास दो लोगों को काबू किया है। ट्रक में 1100 पेटी शराब थी। पुलिस ने शराब से ट्रक को कब्जे में लेकर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान बड़बर बुहाना निवासी अनिल तथा सोलही निवासी सुरेश के रूप में हुई है।
Continuing its crackdown on illicit liquor smuggling, #HaryanaPolice have confiscated 1180 cartons of illicit country-made liquor being smuggled in a truck from Rewari district.
— Haryana Police (@police_haryana) August 7, 2020
Recovery
600 cartons (bottle)
500 cartons (quarter)
80 cartons (half)@nsvirk @cmohry @rewaripolice pic.twitter.com/aO0AvBokSe
सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एनएच-71 से एक शराब से भरा ट्रक रेवाड़ी की तरफ आने वाला है। शराब तस्करी कर लाई जा रही है। सूचना पर तुरंत थाना प्रभारी ने सबस इंस्पेक्टर शीशराम के नेतृत्व में एक टीम गठित की। टीम ने बीकानेर कट पर नाकाबंदी शुरू कर दी। नाकाबंदी के दौरान तिरपाल से ढके हुए एक ट्रक को संदिग्ध मानकर रोका गया तो उसमें शराब की पेटी रखी हुई थी। शराब से संबंधित कागजात मांगे गए तो ट्रक में सवार दोनों लोगों के पास कुछ नहीं मिला। पुलिस टीम दोनों को हिरासत में लेकर ट्रक को सदर थाना लेकर पहुंची। ट्रक में रखी पेटियों की गिनती करने पर उसमें 600 पेटी देसी शराब बोतल, 500 पेटी पव्वा तथा 80 पेटी अधा सहित 1180 पेटी देसी शराब मिली। पुलिस ने आरोपित अनिल व सुरेश को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS