हिस्ट्रीशीटर के अवैध कब्जे पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, राजस्थान और हरियाणा में दर्ज हैं 26 केस

हिस्ट्रीशीटर के अवैध कब्जे पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, राजस्थान और हरियाणा में दर्ज हैं 26 केस
X
बीडीपीओ प्रमोद कुमार व पुलिस विभाग की ओर से डीएसपी जितेंद्र कुमार भारी पुलिस बल लेकर गांव में पहुंचे। इसके बाद अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई।

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के क्षेत्र नांगल चौधरी क्षेत्र के गांव आंतरी वासी सुरेश कुमार पर राजस्थान व महेंद्रगढ़ जिले में कुल 26 मुकदमा दर्ज हैं। इनमें राजस्थान के अलग-अलग थानों में 13 और महेंद्रगढ़ के अलग-अलग थानों में 13 केस दर्ज हैं। इस हिस्ट्रीशटर ने अपराध के इसी डर को दिखाकर गांव में पंचायती भूमि पर अवैध कब्जा किया हुआ था। शिकायत मिलने पर प्रशासन ने जमीन की पैमाइश की। उसमें अवैध कब्जा मिला तो शुक्रवार प्रशासन की टीम वहां पहुंची।

ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के तौर पर बीडीपीओ प्रमोद कुमार व पुलिस विभाग की ओर से डीएसपी जितेंद्र कुमार भारी पुलिस बल लेकर गांव में पहुंचे। उस समय पूरा गांव छावनी में तब्दील हो चुका था। इसके बाद अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। एक के बाद एक कमरे और चारदीवारी को जेसीबी मशीन से तोड़ दिया गया। बीडीपीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर पैमाइश करने के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। अभी इस हिस्ट्रीशटर का एक केस कोर्ट में विचाराधीन है। अगर फैसला उसके खिलाफ आता है तो अन्य मकान को भी तोड़ा जाएगा।


मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल


Tags

Next Story