नेशनल व स्टेट हाईवे सहित केएमपी पर अवैध रूप से बने कट होंगे बंद

नेशनल व स्टेट हाईवे सहित केएमपी पर अवैध रूप से बने कट होंगे बंद
X
यदि कोई अवैध कट करते हुए पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। यह निर्देश डीसी जगनिवास ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कही।

हरिभूमि न्यूज. झज्जर

जिले में निकल रहे नेशनल व स्टेट हाईवे सहित केएमपी पर अवैध रूप से किए गए कट को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए। साथ ही यदि कोई अवैध कट करते हुए पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। यह निर्देश डीसी जगनिवास ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कही।

उन्होंने कहा कि जिला में केएमपी, नेशनल हाई वे व स्टेट हाईवे पर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर विशेष फोकस रखा जा रहा है ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे में कैट आई, रिफलेक्टर सहित अन्य आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में जाम की स्थिति सड़कों पर पैदा न हो इसके लिए पुलिस विभाग सहित शहरी निकाय व ग्रामीण क्षेत्र में बीडीपीओ के माध्यम से अतिक्रमण हटाने बारे भी दिशा-निर्देश दिए। साथ ही विभिन्न सड़कों पर स्पीड ब्रेकर सहित रिफलेक्टर व कैट आई का उपयोग करने के भी आदेश दिए गए।

उन्होंने कहा कि जिला में दुर्घटना के संभावित स्थानों की पहचान कर वहां साइनबोर्ड लगवाए जाएं। उन्होंने कहा कि झज्जर व बहादुरगढ़ शहर में प्रमुख चौराहों पर सार्वजनिक रोशनी की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। डीटीओ एवं सचिव आरटीए धारणा यादव ने बैठक में एजेंडा प्रस्तुत करते हुए विभागीय गतिविधियों से अवगत कराया।

Tags

Next Story