अवैध संबंधों का विरोध पड़ा महंगा : परिजनों संग मिलकर सौतन ने महिला को धुना, पति ने भी भाइयों से की मारपीट

अवैध संबंधों का विरोध पड़ा महंगा : परिजनों संग मिलकर सौतन ने महिला को धुना, पति ने भी भाइयों से की मारपीट
X
महिला और उसके तीन भाइयों को एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उसके एक भाई की हालत गंभीर बताई गई है।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

धारूहेड़ा कस्बे की एक कॉलोनी में दूसरी महिला के साथ नाजायज संबंधों का विरोध करना विवाहिता के लिए महंगा साबित हो गया। आरोप है कि 'सौतन' और उसके परिजनों ने महिला को जमकर पीटते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद जब महिला ने अपने मायके से भाइयों को मदद के लिए बुलाया, तो पति व ससुरापक्ष के अन्य लोगों ने उनके साथ जमकर मारपीट की। महिला और उसके तीन भाइयों को एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उसके एक भाई की हालत गंभीर बताई गई है।

पुलिस को दिए बयान में रीना देवी ने आरोप लगाया कि उसके पति धर्मेंद्र के साथ एक महिला के अवैध संबंध हैं। वह इन नाजायज संबंधों का विरोध करती रही है। एक बार फिर जब उसने अपने पति से महिला से संबंध विच्छेद करने की बात कही, तो महिला उसके परिवार के 9 लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। इन लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। महिला ने पुलिस बयान में बताया कि उसने मायके जाने का निर्णय लेते हुए अपने भाइयों झज्जर के दादरी तोए निवासी रामबीर, सन्नी और रविंद्र को बुला लिया।

महिला ने आरोप लगाया कि जब उसके भाई धर्मेंद्र को समझाने का प्रयास कर रहे थे, धर्मेंद्र और उसके परिजनों ने उन पर हमला बोल दिया। उसके तीनों भाइयों की जमकर पिटाई की। इसके बाद उसने डायल-112 पर फोन किया। पुलिस की गाड़ी ने उसके भाइयों को रेवाड़ी अस्पताल पहुंचाया। उसके एक भाई रामबीर की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story