दांतों के रोगियोंं के लिए खुशखबरी : दंत चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए बहादुरगढ़ में तैयार होगा इंप्लांट सेंटर

दांतों के रोगियोंं के लिए खुशखबरी : दंत चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए बहादुरगढ़ में तैयार होगा इंप्लांट सेंटर
X
सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया दांतों के लिए इंप्लांट सेंट्रल बनवाने के लिए भी आदेश दिए गए हैं ताकि मरीज बाहर जाने के बजाय जिले में ही इलाज करवा सकें।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप सिंह नागरिक अस्पताल में पहुंचे। यहां उन्होंने नई बिल्डिंग का दौरा किया। डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने बताया कि 100 बेड की नई बिल्डिंग पूरी होने को है। ठेकेदार को बुलाकर आदेश दिए गए हैं कि नई बिल्डिंग का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ में फिजियोथैरेपी सेंटर के लिए मशीन मंगवाने के आदेश दे दिए गए हैं ताकि मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और मरीजों का सही से इलाज हो सके। सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने दंत चिकित्सा को लेकर डेंटल सर्जन से बातचीत की।

उन्होंने कहा कि दांतों के लिए इंप्लांट सेंट्रल बनवाने के लिए भी आदेश दिए गए हैं ताकि मरीज बाहर जाने के बजाय जिले में ही इलाज करवा सकें। इंप्लांट सेंटर बनने पर जहां मरीजों को फायदा होगा, वहीं दंत चिकित्सा के लिए हॉस्पिटल को भी बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर इंचार्ज पीएमओ डॉ. सुमन कोहली, डिप्टी एमएस डॉ. देवेंद्र मेगा, डप्टिी एमएस डॉ.संदीप गुलिया वं डेंटल सर्जन सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

Tags

Next Story