सर्वजातीय कंडेला खाप के अहम फैसले : सामाजिक बहिष्कार, हुक्का पानी बंद, आर्थिक जुर्माना नहीं लगाया जाएगा

हरिभूमि न्यूज जींद । सर्वजातिय कंडेला खाप ने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अलख जलाई है। इसी को लेकर वीरवार को कार्यकारिणी की बैठक प्रधान धर्मपाल कंडेला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सामाजिक कुरीतियों व मांगों को लेकर प्रस्ताव पारित किए गए।
बैठक के दौरान धर्मपाल कंडेला ने कहा कि खाप पंचायत आपसी मसले सुलझाने के लिए किसी पक्ष का सामाजिक बहिष्कार, हुक्का पानी बंद करना, आर्थिक जुर्माना लगाने को बंद करने का फैसला लिया है। खाप अपने नाम से किसी भी व्यक्ति से किसी भी राजनीतिक दल से चंदा इकट्ठा नहीं करेगी। शादियों में अनावश्यक खर्च बंद होगा। हर्ष फायरिंग, डीजे बजाने, आतिशबाजी को बंद करने के लिए रजामंदी व जागरूकता अभियान चलाएगी। लड़कियों को शिक्षा और खेलों में आगे बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा व अच्छे प्रदर्शन के लिए सम्मानित करने का काम करेगी।
विशेषकर युवाओं को वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा। नशे पर काबू पाने के लिए जागरूकता अभियान को नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से चलाएगी। मृत्यु भोज और कन्या भ्रूण हत्या को पूर्ण रूप बंद करने के लिए कार्य करेंगे। इसके अलावा सरकार से मांग की गई कि सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदें। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करें। भारी बारिश, ओलावृष्टि, आंधी के कारण बर्बाद फसलों का उचित मुआवजा दिया जाए। सामाजिक संगठन के लिहाज से सामाजिक न्याय व सकारात्मक बदलाव के लिए खाप पंचायतों के कार्य को संवैधानिक दर्जा दिलाने के लिए संसद में बिल पास करें। ग्राम पंचायत हैबतपुर द्वारा दान में दी गई जमीन पर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का नाम ग्राम पंचायत की सहमति से रखने की मांग की गई।
जींद जिले में बड़ा कारखाना और रेल कोच फैक्ट्री को स्थापित करके युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार देने के लिए कार्य करें। रबी की फसल का काम निपटाने उपरांत कंडेला खाप ऐतिहासिक चबूतरे पर पूरे भारत की खापों की महापंचायत बुलाएगी। धर्मपाल कंडेला ने सरकार से विशेष तौर पर मांग की कि जींद तथा आसपास के सभी जिले काफी पिछड़े हुए हैं, इसलिए युवाओं के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने चाहिए। उप प्रधान दयानंद ने भी युवाओं को अच्छी शिक्षा लेकर स्वरोजगार की नीति अपनाने का कार्य करने का संदेश दिया। खाप की बैठक में कंडेला, शाहपुर, दालमवाला, बोहतवाला, मनोहरपुर, बरसाना, खुगां, लोहचब, रायचंदवाला, जीवनपुर, श्रीरागखेड़ा, खोखरी, मांडो, अहिरका, कैरखेड़ी, जीतगढ़, रूपगढ़ तलोडा गांवों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS