जरूरी सूचना : वरिष्ठ नागरिकों के लिए यात्रा में उम्र की छूट से परिचालकों की बढ़ी परेशानी

जरूरी सूचना : वरिष्ठ नागरिकों के लिए यात्रा में उम्र की छूट से परिचालकों की बढ़ी परेशानी
X
  • वरिष्ठ नागरिक आधार कार्ड दिखा कर मांग रहे किराए में छूट
  • महाप्रबंधक द्वारा जारी पास पर ही मान्य होगी बुजुर्गों को छूट

हरिभूमि न्यूज कुरुक्षेत्र। सरकार द्वारा 1 अप्रैल से वरिष्ठ नागरिकों के लिए यात्रा जो 65 साल से घटाकर 60 साल कर दी गई है, वह परिचालकों के लिए गले की फांस बन गया है। इसको लेकर ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन ने आपातकालीन बैठक भी की है। परिचालकों का कहना है कि बुजुर्ग आधार कार्ड दिखाकर ही आयु सीमा में छूट मांग रहे है, जो सही नहीं है।

यूनियन प्रधान नरेंद्र पांचाल ने बताया कि कई दिनों से लगातार शिकायतें आ रही हैं कि 60 वर्ष का व्यक्ति यात्रा करने के लिए आधार कार्ड दिखाकर किराए में छूट की मांग करता है। लेकिन मुख्यालय के आदेशों में कहा गया कि यह छूट केवल महाप्रबंधक द्वारा जारी पास पर ही मान्य होगी, जो अभी तक बहुत से यात्रियों द्वारा नहीं बनवाए गए हैं। परिचारक द्वारा यह छूट देने में असमर्थ हैं तो यात्री लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो रहे हैं।

क्योंकि 60 साल की उम्र का व्यक्ति आधार कार्ड या कोई भी डाक्यूमेंट्स दिखा कर छूट की मांग कर रहा है, लेकिन विभाग ने जो लेटर जारी किया है उसमें परिवार पहचान पत्र और आधार कार्ड के साथ ऑनलाइन एप्लीकेशन देनी होगी, जिसके बाद महाप्रबंधक पास जारी करेगा। ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन मांग करती है कि जल्दी से जल्दी सरकार परिचालकों की परेशानी को देखते हुए इसका कोई समाधान निकालें।


Tags

Next Story