किसानों के लिए जरूरी खबर : अब 7 सितंबर तक करवा सकेंगे मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना में पंजीकरण

चंडीगढ़
हरियाणा सरकार ने किसानों द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के अंतर्गत के पंजीकरण (Registration) करवाने की अंतिम तिथि 7 सितंबर तक बढ़ा दी है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि अब तक मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल fasal.haryana.gov.in पर 6,37,568 किसानों ने 35,16,663.44 एकड़ जमीन का पंजीकरण कराया है।
एसीएस कौशल ने किसानों (Farmers) से पोर्टल पर पंजीकरण करवाने का आग्रह किया है। इससे किसान कृषि और बागवानी विभागों द्वारा कार्यान्वित की जा रही योजनाओं के तहत वित्तीय और सब्सिडी जैसे लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि किसान किसी भी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-180-2117 और 1800-180-2060 पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS