किसानों के लिए जरूरी खबर : जो किसान नहीं बेच सकें बाजरा, उनके शेड‍्यूल रहेगा कुछ इस तरह

किसानों के लिए जरूरी खबर : जो किसान नहीं बेच सकें बाजरा, उनके शेड‍्यूल रहेगा कुछ इस तरह
X
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि कृषि विभाग प्रशासन को फसल बेचने से वंचित रह गए किसानों (Farmers) की सूची उपलब्ध करवाएगा। यह सूची मिलने के बाद हर गांव के अनुसार किसानों के सत्यापन का कार्य होगा और उसके बाद उनका बाजरा बेचने का कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

हरिभूमि न्यूज: चरखी दादरी। उपायुक्त राजेश जोगपाल ने निर्देश दिए हैं कि दादरी जिले के जो किसान (Farmer) बाजरा बेचने से वंचित रह गए हैं, उनकी सरकारी खरीद का कार्य पूरा करवाने के लिए शीघ्र नया शैडयूल जारी किया जाएगा।

यह कार्य दादरी और बाढ़ड़ा के एसडीएम तथा नगराधीश की अगुवाई में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दादरी जिला के गांवों से आने वाले किसानों की फरद, आधार कार्ड, बैंक कॉपी व बाजरा उत्पादन संबधी दस्तावेज की जांच होने के बाद ही उसे मंडी में फसल को बेचने की अनुमति दी जाएगी।

सूची मिलने के बाद शुरू होगा सत्यापन का कार्य

उपायुक्त ने निर्देश दिए कि कृषि विभाग प्रशासन को फसल बेचने से वंचित रह गए किसानों की सूची उपलब्ध करवाएगा। यह सूची मिलने के बाद हर गांव के अनुसार किसानों के सत्यापन का कार्य होगा और उसके बाद उनका बाजरा बेचने का कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

इस कार्य में जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिकारी अमित लांबा, मार्केटिंग बोर्ड के जिला प्रबंधक श्यामसुंदर बंसल, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, हैफेड व हरियाणा वेयरहाऊस के अधिकारी भी सहयोग करेेंगे। इसके लिए प्रशासन ने वरिष्ठ अधिकारियों की अगुवाई में दस टीमों का गठन किया है। उपायुक्त ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य 2150 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बाजरा खरीद का काम जल्द आरंभ कर दिया जाएगा।

Tags

Next Story