विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर : कॉलेज में अभी तक नहीं लिया है दाखिला तो शनिवार तक है आखिरी मौका

विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर : कॉलेज में अभी तक नहीं लिया है दाखिला तो शनिवार तक है आखिरी मौका
X
राजकीय महाविद्यालय सतनाली के नोडल ऑफिसर प्रो. विरेंद्र सिंह शेखावत (Virendra Singh Shekhawat) ने बताया कि सतनाली कॉलेज में बीएससी मेडिकल की 20 व बीकॉम की 40 सीटें रिक्त हैं। जिन पर एडमिशन के इच्छुक विद्यार्थी पोर्टल पर आवेदन कर फीस जमा करवा सकते हैं।

हरिभूमि न्यूज, सतनाली मंडी। कॉलेज में दाखिले से वंचित विद्यार्थियों (students) के लिए दाखिले के लिए शनिवार तक एक और मौका दिया गया है। उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा दाखिले से वंचित विद्यार्थियों के लिए 5 दिसम्बर तक पोर्टल (Portal) फिर से खेला गया है जिस पर एडमिशन के लिए फार्म अप्लाई करने के बाद विद्यार्थी एडमिशन फीस तमा करवा सकता है।

राजकीय महाविद्यालय सतनाली के नोडल ऑफिसर प्रो. विरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि सतनाली कॉलेज में बीएससी मेडिकल की 20 व बीकॉम की 40 सीटें रिक्त हैं। जिन पर एडमिशन के इच्छुक विद्यार्थी पोर्टल पर आवेदन कर फीस (Fees) जमा करवा सकते हैं।

राजकीय महाविद्यालय सतनाली में बीए, बीकॉम व बीएससी मेडिकल व नॉन मेडिकल की कुल 640 सीटें हैं। जिन पर अब तक 580 दाखिले हो चुके हैं और रिक्त कुल 60 सीटों के लिए दाखिले जारी हैं। प्रो. शेखावत ने बताया कि कॉलेज में बीए की 380 व बीएससी नॉन मेडिकल की 120 सीटों में कोई सीट रिक्त नहीं है, जबकि बीएससी मेडिकल की 60 सीटों पर 40 व बीकॉम की 80 सीटों पर 40 विद्यार्थी दाखिला ले चुके हैं।

उन्होंने बताया कि कॉलेज में कोविड को लेकर दिशानिर्देशानुसार रोस्टर के तहत दो शिफ्ट में कक्षाएं गाई जा रही हैं। उन्होंने दाखिला फीस जमा करवा चुके विद्यार्थियों से कॉलेज में संपर्क करने को कहा। उन्होंने बताया कि सतनाली कॉलेज में बीएससी मेडिकल की 20 व बीकॉम की 40 सीटें अभी रिक्त हैं, रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन पोर्टल 5 दिसम्बर तक फिर से खुला है। जिस पर आवेदन कर वंचित विद्यार्थी रिक्त सीटों पर दाखिला ले सकते हैं।




Tags

Next Story