Sex Ratio : 5 हजार से अधिक आबादी वाले 21 गांव में सुधरा लिंगानुपात, इस गांव को मिला बेस्ट विलेज अवार्ड

Sex Ratio : 5 हजार से अधिक आबादी वाले 21 गांव में सुधरा लिंगानुपात,  इस गांव को मिला बेस्ट विलेज अवार्ड
X
महेंद्रगढ़ जिले में लिंगानुपात साल 2014 में 738, साल 2015 में 809, साल 2016 में 847, साल 2017 में 881, साल 2018 में 898, साल 2019 में 916, साल 2020 में 902 और 2021 में 932 आंका गया है।

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

लिंगानुपात में सबसे निचले पायदान का दाग अब इस महेंद्रगढ़ जिला से धुलने लगा है। साल-2014 में देशभर में जब लिगांनुपात को लेकर सर्वे हुआ था तो देशभर में एक को छोड़कर महेंद्रगढ़ सबसे निचले पायदान पर था। इसके बाद पानीपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत की। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की सख्ताई व योजना का असर भी देखने को मिला। अब धीरे-धीरे जिला का लिंंगानुपात में सुधार दिखाई देने लगा है। ऐसी ही एक ओर योजना की शुरूआत स्वास्थ्य विभाग ने की है। जिला में पांच हजार से अधिक आबादी वाले गांवों का लिंगानुपात के आंकड़ों पर एकत्रित कर उनमें सर्वश्रेष्ठ गांव का चयन करना और उसे बेस्ट विलेज अवार्ड देना है। यहीं नहीं, उस गांव में सरकारी स्कूल से 10वीं कक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाली तीन बालिकाओं को क्रमश: 75 हजार, 45 हजार व 30 हजार की राशि बतौर इनाम देने की पहल की है।

जानकारी के मुताबिक साल 2014 में जिले का लिंगानुपात 738 था। साल 2015 में पानीपत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देकर कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ जंग का ऐलान किया था। प्रशासन ने इसे लेकर काफी प्रयास किया था। इसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिला। महेंद्रगढ़ जिले में लिंगानुपात साल 2014 में 738, साल 2015 में 809, साल 2016 में 847, साल 2017 में 881, साल 2018 में 898, साल 2019 में 916, साल 2020 में 902 और 2021 में 932 आंका गया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना हैं कि कम लिंगानुपात वाले गांवों में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। जिन गांवों का लिंगानुपात अच्छा है, उन्हें सम्मानित करने की योजना है।

ककराला की तीन बालिकाओं को किया सम्मानित

स्वास्थ्य विभाग ने वर्ष 2019-20 में जिला का उच्च लिंगानुपात वाले गांव ककराला को बेस्ट विलेज अवार्ड के लिए चुना है। इस गांव में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली तीन बालिकाओं को सम्मानित किया गया है। इसमें पवन कुमार की बेटी रूचिका को 75 हजार, यशपाल की बेटी रिनका को 45 हजार और करणसिंह की बेटी नेहा को 30 हजार रुपये का चैक सौंपकर सम्मानित किया। इन्हें सम्मानित करते समय उप सिविल सर्जन (पीएनडीटी) डा. हर्ष चौहान, पीएनडीटी डिलिंग क्लर्क अशोक कुमार सहित बालिकाओं के परिजन भी मौजूद रहे।

एक साल में सर्वाधिक 8 मामले पकड़े : हर्ष चौहान

उप सिविल सर्जन (पीएनडीटी) डा. हर्ष चौहान ने बताया कि अभी साल 2019-20 में लिंगानुपात में अच्छे परिणाम वाले 21 गांवों का चयन किया है। इनमें ककराला गांव को बेस्ट विलेज अवार्ड मिला है। इस गांव की तीन बालिकाओं को इनाम राशि देकर सीएमओ की ओर से सम्मानित भी किया गया है। अभी जिलास्तर पर 2020-21 की लिस्ट तैयार हो रही है, उसके बाद चयनित गांव व बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2021 से अब तक एक साल में सर्वाधिक आठ अवैध लिंग जांच के मामले उनकी टीम ने पकड़े है। ऐसे गिरोहों पर नजर रखी जा रही है। लिंगानुपात सुधार के लिए कई कार्यक्रम चल रहे हैं। विभाग इसे लेकर गंभीर है। हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है।

Tags

Next Story