सीबीएलयू के 18 Courses में प्रेमनगर के विद्यार्थियों को मिलेगा एक-एक सीट पर दाखिला

हरिभूमि न्यूज.भिवानी
अब चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय (Chaudhary Bansi Lal University) के 18 कोर्सेज प्रत्येक कोर्स में एक सीट पर गांव प्रेमनगर के विद्यार्थियों (Students) को दाखिला दिया जाएगा। यह घोषणा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आरण्के मित्तल ने ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों (Gram Panchayat and Villagers) से विश्वविद्यालय के सभा कक्ष में की।
उन्होंने कहा कि चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय का यह प्रयास है कि शिक्षा के माध्यम से सामाजिक समस्याओं का समाधान निकले। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का गांव प्रेमनगर के साथ भावनात्मक लगाव है।
विश्वविद्यालय द्वारा 16 नवंबर को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दाखिले का नोटिफिकेशन उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विश्वविद्यालय द्वारा ग्रामीणों के लिए कौशल विकास,कृषि विकास, औद्योगिक विकास के लिए प्रशिक्षण एवं सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय रोजगारपरक, गुणवत्तापूर्ण, संस्कारी शिक्षा के लिए कृत संकल्पित है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. जितेंद्र भारद्वाज ने कहा कि शिक्षा का देश के विकास में बड़ा योगदान है। यहां के विद्यार्थी इस विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर जीवन में सफलता हासिल कर बड़े-बड़े पदों पर पंहुचकर इस क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS