Exam Center में छलक रहे थे जाम, सेंटर सुप्रीडेंट सहित तीन कर्मचारी शराब पीते पकड़े

Exam Center में छलक रहे थे जाम, सेंटर सुप्रीडेंट सहित तीन कर्मचारी शराब पीते पकड़े
X
जींद में शहर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि हांसी ब्रांच नहर के निकट स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अध्यापक बैठ कर शराब पी रहे हैं। इस विद्यालय को जेबीटी तथा बारहवीं कक्षा का परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

हरिभूमि न्यूज़ : जींद

जींद के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बुधवार देर सायं शहर थाना पुलिस ने छापेमारी कर परीक्षा केंद्र अधीक्षक, इंस्ट्रक्टर तथा क्लर्क को शराब पीते काबू किया है। शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि हांसी ब्रांच नहर के निकट स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अध्यापक बैठ कर शराब पी रहे हैं। इस विद्यालय को जेबीटी तथा बारहवीं कक्षा का परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

सूचना के आधार पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शराब पी रहे सुप्रिडेंट जितेंद्र, ओएसएस इंस्ट्रैक्टर यशपाल मान तथा कलक॔ राजेश को शराब पीते काबू कर लिया। तीनों को पकड़ कर पुलिस झांझ गेट चौकी लाया गया। उसी दौरान घटना की सूचना मिलने पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार भोला व अन्य स्टाफ कर्मी मौके पर पहुंच गए और हालातों का जायजा लिया। फिलहाल सेंटर सुप्रिडेंट समेत तीनों तीनों शिक्षा कर्मियों को हिरासत में ले लिया गया है। जिनका नागरिक अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाया जाएगा। स्कूल प्राचार्य राजकुमार भोला की शिकायत पर शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार भोला ने बताया कि सेंटर सुप्रिडेंट सहित तीन कर्मचारियों को शराब पीते परीक्षा केंद्र में पकड़ा गया है। तीनों के खिलाफ पुलिस में लिखित में शिकायत दे दी गई है। शहर थाना के जांच अधिकारी श्रीकृष्ण ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विद्यालय परीक्षा केंद्र में छापेमारी की थी। सुप्रिडेंट समेत तीन कर्मचारी शराब पीते हुए पाए गए हैं। विद्यालय प्राचार्य की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story