गाड़ी चालक पर वर्दी का रौब झाड़ना पड़ा महंगा, वीडियो वायरल होने पर SP ने SI को किया सस्पेंड

गाड़ी चालक पर वर्दी का रौब झाड़ना पड़ा महंगा, वीडियो वायरल होने पर SP ने SI को किया सस्पेंड
X
फतेहाबाद शहर थाना में तैनात एसआई वीरेंद्र सिंह का एक गाड़ी चालक के साथ झगड़ा करते हुए वीडियो वायरल हुआ है, जिस पर एसपी ने यह कार्यवाही की है।

फतेहाबाद। एक तरफ जिला पुलिस कप्तान सुरेन्द्र सिंह भोरिया पुलिस कर्मचारियों को जनता के साथ मधुर सम्बंध बनाने के बार-बार निर्देश दे रहे हैं वहीं कुछ वर्दीधारी ऐसे हैं, जो दूसरों पर वर्दी का रौब झाडऩा अपना अधिकार समझते हैं। ऐसे ही एक मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक ने फतेहाबाद शहर थाना में तैनात एसआई वीरेंद्र सिंह सस्पेंड कर दिया है। वीरेन्द्र सिंह का एक गाड़ी चालक के साथ झगड़ा करते हुए वीडियो वायरल हुआ है, जिस पर एसपी ने यह कार्यवाही की है। एसपी की इस कार्यवाही की लोग भी प्रशंसा कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार एसआई वीरेन्द्र सिंह ने लघु सचिवालय के समीप एक गाड़ी चालक को रोका और उसे बेरिकेट तक छोडऩे की बात कही लेकिन गाड़ी चालक ने पुलिस कर्मचारी को छोडऩे से इंकार कर दिया। इस पर एसआई साहब भड़क गए और गाड़ी चालक पर पुलिस की वर्दी का रौब झाडऩे लगे लेकिन गाड़ी चालक भी न छोडऩे की बात पर अड़ा रहा और इसको लेकर उसने अपने मोबाइल पर वीडियो भी बना लिया। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा तो उन्होंने तुरंत इस मामले में संज्ञान लेते हुए एसआई वीरेन्द्र सिंह को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए।


Tags

Next Story