झज्जर में अपने ही खून का कत्ल : तेजधार हथियार से बाप ने बेटी को मार डाला, बेटे को मां ने बचाया

झज्जर में अपने ही खून का कत्ल : तेजधार हथियार से बाप ने बेटी को मार डाला, बेटे को मां ने बचाया
X
आरोपित अक्सर नशे में ही रहता था जो वारदात के बाद से फरार है। पुलिस उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है।

हरिभूमि न्यूज. झज्जर

गांव डीघल में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की तेजधार हथियार से हत्या कर दी। जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात के बाद आरोपित पिता मौके से फरार हो गया। घायल बेटे को उपचार के लिए डीघल स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए लड़की के शव को स्थानीय नागरिक अस्पताल भिजवाया। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। बताया गया है कि आरोपित नशा प्रवृति का था और अक्सर नशे में ही रहता था।

जानकारी के अनुसार डीघल निवासी आनंद अपनी पत्नी ललिता, अपने पुत्र करीब आठ वर्षीय रौनक और अपनी 11 वर्षीय बेटी के साथ शुक्रवार रात को खाना खाकर सो गया था। शनिवार अलसुबह जब उसकी पत्नी ललिता ने देखा कि उसका पति आनंद बेटे रौनक को तेजधार हथियार से चोट पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। जिसके चलते वह बीच-बचाव करते हुए अपने बेटे को दूसरे कमरे में ले गई। इस दौरान उसने कमरे में सो रही अपनी बेटी पर तेजधार हथियार से वार करके हत्या कर दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जांच अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतका की मां ललिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। आरोपित को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

Tags

Next Story