जींद जिला कारागार में विचाराधीन बंदी ने जूते के फीते और कम्बल की किनारी से फंदा बनाकर लगा ली फांसी

हरिभूमि न्यूज. जींद
जिला कारागार में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते बंदी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक अपहरण व आठ पास्को एक्ट एक्ट के तहत पिछले अढाई माह से जिला कारागार में बंद था। घटना की सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस तथा ज्यूडिशयल मजिस्ट्रेट जिला कारागार पहुंचे और हालातों का जायजा लिया। सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव गुलियाना कैथल निवासी पवन 21 जिला कारागार में अपहरण तथा आठ पास्को एक्ट के तहत विचाराधीन बंदी था। जो पिछले अढाई माह से जिला कारागार में बंद था। मंगलवार दोपहर बाद पवन बैरक नम्बर दो में बने बाथरूम में फांसी के फंदे पर लटका हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी। बैरक में बंद अन्य बंदियों को उस समय पता चला जब एक बंदी बाथरूम में गया और उसे पवन फांसी पर लटका दिखाई दिया। बंदी के फांसी लगाए जाने से जेल में हडकंप मच गया। घटना की सूचना पाकर जेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घटना की सूचना पुलिस तथा मृतक बंदी के परिजनों को दी। बाद में सिविल लाइन थाना प्रभारी तथा 'यूडिशयल मैजिस्ट्रेट जिला कारागार पहुंचे और हालातों का जायजा लिया। मृतक पवन पर जुलाना थाना इलाके से 17 वर्षीय लडकी का अपहरण करने का आरोप था। जिसे जुलाना थाना पुलिस ने आठ जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था और उसके खिलाफ आठ पास्को एक्ट भी जोड दिया गया था। तभी से मृतक पवन जेल में बंद था।
जिला कारागार बैरक नम्बर दो में दो बाथरूम बनाए गए हैं। दोनों बाथरूमों के बीच बनाई गई दीवार नीची है। एक बाथरूम की टूंटी से रस्सी बांधी गई थी। जो दीवार के ऊपर से दूसरे बाथरूम में थी। जिस पर पवन लटका हुआ था। रस्सी को कम्बल की किनारी से बनाया गया था, गले में जो फंदा लगा था वह जूते के फिते से बनाया गया था। हालांकि इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए बैरकों में ऐतिहातन कदम भी उठाए गए है। बावजूद इसके नए नए तरीके इजाद कर इस प्रकार के कदम उठाए जा रहे हैं।
सिविल लाइन थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि जिला कारागार में बंदी ने फांसी लगाई है। मृतक जुलाना थाना में दर्ज मामले में बंद था। जिसकी जांच ज्यूडिशयल मजिस्ट्रेट कर रहे है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS