हरियाणा : कैथल में दिनदहाड़े कार सवाराें ने किया युवती का अपहरण, बचाने आए बुजुर्ग को भी दूर तक घसीटा

हरिभूमि न्यूज़ : पूंडरी ( कैथल)
कस्बा पूंडरी में वीरवार शाम कैथल-करनाल रोड़ पर बस स्टैंड के सामने से कार सवार युवकों ने एक युवती का अपहरण कर लिया। युवती के शोर मचाने पर पर फड़ी लगाने वाले बुजुर्ग ने अपनी जान पर खेलकर युवती को बचाने का प्रयास किया। लेकिन युवक कार को बैक गियर में डालकर मौके से भाग निकले। इस घटना में बुजुर्ग को काफी चोटें आई है। जानकारी के अनुसार वीरवार शाम करीब 5 बजे बस स्टैंड के साथ लगती उपहार मार्केट के सामने एक स्विफ्ट कार एच आर 08 पी 9173 में सवार युवकों ने एक युवती का अपहरण कर लिया।
युवती के शोर मचाने पर वहां मार्केट के दुकानदार एकत्रित हो गए और कार की तरफ दौड़े। लेकिन कार सवार युवकों ने कार से भागने का प्रयास किया। लोग कार के आगे अड़ गए, लेकिन कार बैक गियर में डाल दी। कार को फरार होता देख हुड्डा मार्केट में फड़ी लगाने वाले जिले सिंह ने कार की कनेक्टर सीट की खिड़की खोल ली और युवती को कार से उतारने का प्रयास किया। लेकिन कार चला रहे युवक ने बैक गियर में चल रही कार की स्पीड तेज कर दी और लेकिन बुजुर्ग जिले सिंह ने कार की खिड़की नहीं छोड़ी और वे कार के साथ घिसटते चले गए। काफी दूर घसीटने के बाद बुजुर्ग के हाथ से कार की खिड़की छूट गई और वे काफी चोटिल हो गए। वहां मौजूद दुकानदारों ने अपने बाइकों से पाई रोड़ तक पीछा किया लेकिन कार सवार युवक भागने में कामयाब हो गये। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई। थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी ले ली गई है और शिकायत के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।
मौके पर मौजूद लोगों ने की युवकों और युवती की पहचान
मौके पर मौजूद लोगों ने कार सवार युवकों में से एक की पहचान कर ली है और उसकी जानकारी पुलिस को दे दी है। मौके पर मौजूद एक युवक ने अपहरणकर्ता युवक की कार की फोटो पुलिस को दी, जिसके आधार पर पुलिस अब लड़के के परिजनों से पूछताछ कर रही है। युवती के बारे में भी पता चल गया है और मामले को प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आरोपितों को पकडऩे का प्रयास कर रही थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS