करनाल में बदमाशों ने घर की घंटी बजाकर शुरू कर दी फायरिंग, जानें फिर क्या हुआ

करनाल में बदमाशों ने घर की घंटी बजाकर शुरू कर दी फायरिंग, जानें फिर क्या हुआ
X
पलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, गोलियां किसने और क्यों चलाई ये कुछ भी साफ नहीं है, लेकिन इस वारदात से सेक्टर के लोग डरे हुए हैं।

करनाल के सेक्टर 8 में सुबह सुबह गोलियां चलने से दहशत फैल गई। गाड़ी सवार 4 बदमाशों ने राइस शैलर के मालिक के घर गोलियां चलाई और फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक सेक्टर 8 में राइस मिल मालिक सुभाष सिंगला के घर गाड़ी सवार 4 बदमाश घर की घण्टी बजाते हैं , दरवाज़ा खोलने के लिए कोई आता। लेकिन उससे पहले ही बदमाशो ने फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है , गोलियां किसने और क्यों चलाई ये कुछ भी साफ नहीं है , लेकिन इस वारदात से सेक्टर के लोग डरे हुए हैं। पीड़ित इस बात से भी इंकार कर रहे हैं कि उनसे पिछले दिनों कोई फिरौती भी नहीं मांगी गई और ना ही किसी का डराने के लिए फोन आया। जांच अधिकारी कंवर सिंह ने बताया कि पुलिस आस पास के घरों के सीसीटीवी फुटेज देखने में जुटी है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Tags

Next Story