मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग पलवल की टीम ने अवैध अल्ट्रासाउंड करने वाले डाॅ. धीरज पर मारा छापा

मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग पलवल की टीम ने अवैध अल्ट्रासाउंड करने वाले डाॅ. धीरज पर मारा छापा
X
पलवल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीन में उपयोग की जाने वाली अल्ट्रासाउंड जेली की बोतल को भी सील कर दिया। सचिन नामक दलाल जब नकली महिला ग्राहक का अल्ट्रासाउंड करवाकर वापस आ रहा था, तो पलवल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सचिन व नरेंद्र को बस स्टैंड पर पकड़ लिया।

पलवल : नागरिक अस्पताल पलवल की टीम ने बी.के. हॉस्पिटल फरीदाबाद के डाॅ. मानसिंह को टीम के साथ लेकर मध्य प्रदेश के जिला मुरैना के बानमोर में छापा मारा। छापेमारी की टीम में शामिल डाॅ. मान सिंह, पीएनडीटी के पलवल नोडल अधिकारी डाॅ. प्रवीण, महिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष और चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अक्षय जैन मौजूद रहे।

सिविल सर्जन डॉक्टर लोकवीर को गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि मध्य प्रदेश के जिला व पुलिस थाना मुरैना स्थित नहर गली जैतपुर रोड बानमोर में अवैध रूप से पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन द्वारा लिंग परीक्षण का कार्य किया जाता है। सिविल सर्जन डाॅ. लोकवीर द्वारा गठित टीम ने एक महिला को 40 हजार रुपए देकर नकली महिला ग्राहक बनाकर भेजा। नकली महिला ग्राहक को कोसीकलां, उत्तर प्रदेश का रहने वाला नरेंद्र नामक दलाल अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए आगरा के लिए कहकर लेकर गया था, लेकिन वह उसे मध्य प्रदेश के जिला मुरैना के बानमोर ले गया। जहां पर सचिन नाम का दूसरा दलाल मिला। उन्होंने नकली महिला ग्राहक को लाखन के घर पर डाॅ. धीरज के पास लेकर गए जो पोर्टेबल अल्ट्रासाऊंड मशीन द्वारा अल्ट्रासाउंड किया करता था। डाॅ. धीरज ने नकली महिला ग्राहक का पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से अल्ट्रासाउंड किया और नकली महिला ग्राहक को लिंग परीक्षण जांच कर लड़का या लड़की होने का रिजल्ट बता दिया। डाॅ. धीरज अल्ट्रासाउंड करके चला गया था और लाखन भी भाग गया था।

पलवल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीन में उपयोग की जाने वाली अल्ट्रासाउंड जेली की बोतल को भी सील कर दिया। सचिन नामक दलाल जब नकली महिला ग्राहक का अल्ट्रासाउंड करवाकर वापस आ रहा था, तो पलवल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सचिन व नरेंद्र को बस स्टैंड पर पकड़ लिया। पलवल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नरेंद्र से 6 हजार रुपए और सचिन से 30 हजार रुपए दोनों से कुल 36 हजार रुपए बरामद भी किए।

पलवल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डाॅ. धीरज, नरेंद्र, सचिन व लाखन के खिलाफ बानमोर के जिला पुलिस थाना मुरैना मध्य प्रदेश में एफ.आई.आर. दर्ज करवा दी। सिविल सर्जन डॉक्टर लोकवीर ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि जिला पलवल में यदि कोई भी एम.टी.पी. किट बेचते, एम.टी.पी. करते या अवैध रूप से लिंग परीक्षण के लिए अल्ट्रासाउंड करते हुए पकड़ा गया, तो उसके साथ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Tags

Next Story