रोहतक : मोखरा में बुजुर्ग की गला रेत कर हत्या, मकड़ौली कलां में युवक को मारी गोली

रोहतक। थाना क्षेत्र बहुअकबरपुर के गांव मोखरा में रात को अपनी खेत में बनी पशुओं की डेरी में सो रहे बजुर्ग की गला रेत कर हत्या कर दी गई। बुजुर्ग राजा उर्फ राजबीर पुत्र सुरजा उम्र 55 साल खेत में ही सोता था।
पुलिस को दी सूचना के बाद बहुअकबरपुर थाना प्रभारी श्रीभगवान हुड्डा, डीएसपी महेश कुमार व एफएसएल प्रभारी डॉ सरोज दहिया ने मौका मुआयना कर आवश्यक तथ्य एकत्रित कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है।अभी तक पुलिस ने मृतक के भाई वजीर पुत्र सुरजा की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मौके पर देखे गए हालातों के अनुसार हत्या के समय काफी संघर्ष हुआ है। बजुर्ग के दों दांत भी हमले में टूट गए। इसके अलावा मृतक का पायजामा भी कीचड़ में सना हुआ मिला है। पुलिस जांच में जुटी है। थाना प्रभारी श्रीभगवान हुड्डा का कहना है कि परिजनों द्वारा अभी किसी पर शक जाहिर नहीं किया गया। लेकिन हत्यारों तक जल्दी ही पुलिस के हाथ पहुंच सकते हैं।
युवक को मारी गोली पीजीआई भर्ती
सदर थाना के गांव मकडोली कलां में दो युवकों ने एक युवक को गोली मार दी। घायल को उपचार के लिए पीजीआईएमएस में भर्ती कराया गया है। मामले के अनुसार, अमित को दो युवकों ने गोली मारी है। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। सदर थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि घायल को पीजीआईएमएस भर्ती करा दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपितों की धरपकड़ के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS