हरियाणा पुलिस में SI की नौकरी दिलाने के नाम पर विधायक के बेटे से 49 लाख की ठगी, HSSC के पूर्व सदस्य के साथ कथित ऑडियो वायरल

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर की नौकरी दिलाने के नाम पर एक विधायक सत्ताधारी के बेटे से ठगी का मामला सामने आया है। निर्दलीय विधायक और हरियाणा सरकार पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन रणधीर गोलन के बेटे ने इस संबंध में पंचकूला थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। हरियाणा पुलिस की भर्तियों को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। दूसरी ओर विपक्ष को भी बैठे-बिठाए एक बड़ा मुद्दा हाथ लग चुका है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और हरियाणा लोक सेवा आयोग जैसी संस्थाओं को लेकर पहले ही मामला सुर्खियों में रहा है। अब पूंडरी से निर्दलीय विधायक रणधीर गोलन के बेटे द्वारा भाजपा नेता को 49 लाख राशि दिए जाने और इस बारे में ऑडियो वायरल होने के बाद अच्छी खासी फजीहत हो रही है।
गोलन के बेटे अमित ने सब इंस्पेक्टर ( एसआई ) भर्ती के लिए भाजपा किसान मोर्चा के सदस्य और पानीपत के रहने वाले एक व्यक्ति पर 49 लाख की राशि लेने के आरोप लगाए हैं। अमित ने काम नहींं होने और पैसे वापस नही मिलने पर पंचकूला में विनोद पर ठगी का मामला दर्ज करवाया है। विनोद पानीपत निवासी ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में किसी से जान पहचान का दावा कर पैसे लिए थे। गोलन के बेटे अमित ने एफआईआर में ज्यादा पहचान नहीं बताई है। हालांकि पूरे मामले में उनके पिता को मिली सरकारी कोठी का एड्रेस दिया गया है। इस मामले में जुड़ी कथित ऑडियो भी सामने आई है जिसमें लेन-देन का ज़िक्र और पैसा वापसी देने को लेकर बहस हो रही है।
मामला दर्ज होने के बाद से विनोद फ़रार है जबकि पंचकूला सेशन कोर्ट और हाईकोर्ट से उसकी अग्रिम जमानत याचिका रद्द हो चुकी है। आरोपी विनोद का एचएसएससी के एक कथित सदस्य के साथ बातचीत का ऑडियो भी सामने आया है। ऑडियो में कांस्टेबल और बीएलडीए भर्ती को लेकर भी लेनदेन की बात हो रही थी। विनोद पर मामला दर्ज होने के बाद ही एचएसएससी के एक सदस्य सत्यवान ने इस्तीफा दिया है। विनोद और सत्यवान शेरा दोनों पानीपत से हैं। इस पूरे विवाद में अभी औपचारिक तौर पर शेरा का नाम कहीं नहीं है। हालांकि वायरल कथित ऑडियो में विनोद व कथित तौर पर शेरा के बीच भर्ती को लेकर बातचीत का दावा है। एसआई भर्ती की प्रक्रिया अक्टूबर 2021 से मार्च 2022 तक चली थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS