हरियाणा कौशल रोजगार निगम के नाम पर बेरोजगारों से हजारों रुपये लेकर बांटी नौकरी, फर्जी नियुक्ति पत्र ने खोली पोल

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के नाम पर बेरोजगारों से हजारों रुपये लेकर बांटी नौकरी, फर्जी नियुक्ति पत्र ने खोली पोल
X
ठगी का नेटवर्क बुनने वाले शातिर ने बेराजगार युवकों को झांसा दिया कि उसकी पत्नी निगम के पंचकूला स्थित मुख्यालय में कार्यरत है। उसके द्वारा युवाओं की फाइल तैयार करके अधिकारियों से नौकरी की फाइनल सूची में नाम चस्पा करवाया जाता है।

हरिभूमि न्यूज : कलायत/कैथल

हरियाणा कौशल रोजगार निगम में बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने की सरकारी नीति को ठेंगा दिखाते हुए पैसे में रेवड़ी-मूंगफली की तरह सरकारी नौकरी बांटने का मामला सामने आया है। फर्जीवाड़े का शिकार बने कलायत के गांव मटौर के युवाओं ने पुलिस स्टेशन में गिरोह के नामांकित आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। इसमें नवीन कुमार, प्रवीण और कुछ दूसरे युवाओं ने आरोप लगाया कि ठगी का नेटवर्क बुनने वाले शातिर ने उनको तर्क दिया था कि उसकी पत्नी निगम के पंचकूला स्थित मुख्यालय में कार्यरत है। उसके द्वारा युवाओं की फाइल तैयार करके अधिकारियों से नौकरी की फाइनल सूची में नाम चस्पा करवाया जाता है।

जो युवा नौकरी के इच्छुक हैं उन्हें पहले 50-50 हजार रुपए जमा करवाने होंगे। यह राशि सरकारी खाते में जाएगी। साथ ही कौशल निगम में ज्वानिंग से पहले उन्हें ट्रेनिंग लेनी होगी। प्रशिक्षण की अवधि पांच माह बताई गई। उन्हें भरोसा दिया गया कि नियुक्ति सुनिश्चित होने पर पूर्व में दी गई राशि को वापिस प्रार्थी के खातों में डाल दिया जाएगा। बेरोजगार युवक दिखाए गए दिवा स्वप्नों के झांसों में आ गए। पहले आओ-पहले पाओ के इस मूल मंत्र के फंडे में फंसकर बहुत से युवाओं ने राशि को दिए गए खातें में स्थानांरित किया तो कुछ ने नकद भुगतान कर दिया। जिससे जो बन पड़ा उसी हिसाब से पैसे की अदायगी की गई। लेकिन रोजगार के नाम पर इनकी झोली खाली की खाली रह गई।

ठगी करने वालों के हौंसले बुलंद

सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले बेखौफजदा गिरोह के लोगों के हौंसले इस कदर बुलंद रहे कि उन्होंने विश्वास जमाने के लिए बेरोजगार युवाओं को अपने-अपने आधार कार्ड की प्रति भी सुलभ करवा दी। इस बीच गिरोह के लोग बेरोजगार युवाओं से संपर्क साधते रहे और उन द्वारा उपलब्ध करवाए गए संबंधित दस्तावेजों की जानकारी सिलसिलेवार लेते रहे। ताकि किसी प्रकार का संदेह न हो।

नहीं आया महकमों से बुलावा

हरियाणा कौशल रोजगार निगम में नियुक्ति के लिए ठगों द्वारा रकम को हजम करने के लिए नियुक्ति पत्र भी बेरोजगार युवाओं को जारी कर दिए गए। उन्होंने नौकरी ज्वानिंग के लिए तिथि बारे जानकारी मांगी तो बताया गया कि शीघ्र ही उनके पास नियुक्ति पत्र आएगा। काफी समय तक वे लोग इस इंतजार में रहे कि उन्हें महकमों की तरफ से बुलावा आएगा। अतंत: जब उनके सब्र का बांध टूट गया तो नियुक्ति पत्रों की सत्यता की पुष्टि की। पता चला कि ये नकली हैं।

आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

कलायत थाना प्रभारी बलदेव सिंह मलिक ने बताया कि युवाओं द्वारा पुलिस स्टेशन में दी गई शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। शिकायत की गहनता से जांच करते हुए आरोपियों के खिलाफ कानूनी की जाएगी।


Tags

Next Story