गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नाई के नाम पर धमकी : पानीपत में ठेकेदार से मांगी 50 लाख की रंगदारी, जींद में परिवार को मर्डर की चेतावनी

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नाई के नाम पर धमकी : पानीपत में ठेकेदार से मांगी 50 लाख की रंगदारी, जींद में परिवार को मर्डर की चेतावनी
X
रंगदारी मांगने वाले ने व्हाटसएप कॉल कर स्वयं को कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया और रंगदारी नहीं देने पर ठेकेदार को कड़ा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है।

पानीपत। पानीपत में नगर निगम के ठेकेदार विकास दहिया निवासी विकास नगर से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी मांगने वाले ने व्हाटसएप कॉल कर स्वयं को कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया और रंगदारी नहीं देने पर ठेकेदार को कड़ा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है। धमकी देने वाले ने ठेकेदार को उसके परिवार की फोटो भी दिखाई और ठेकेदार व परिजन क्या काम करते हुए इसकी भी जानकारी दी। वहीं पुलिस ने दहिया की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस केस की जांच पुलिस की साइबर सैल भी करेगी।

इधर, पुलिस को दी शिकायत में राजीव दहिया ने बताया कि उसने पानीपत में प्ले वे स्कूल खोला था, जो कोरोना महामारी के चलते बंद हो गया था, इसके बाद वह नगर निगम में ठेकेदारी करने लगा। वहीं अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें व्हाटस एप कॉल कर परिवार समेत हत्या करने की धमकी देकर 50 लाख की रंगदारी मांगी है। आरोपी ने स्वयं को लॉरेस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है। दूसरी ओर, पानीपत पुलिस प्रवक्ता अनिल ने बताया कि ठेकेदार से रंगदारी मांगे जाने के मामले की पुलिस गहन जांच कर रही है, जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा।

अमेरिका गए युवक को वापस बुलाने को लेकर दी धमकी

जींद। गांव साहनपुर के युवक को अमेरिका न जाने देने की हिदायत व धमकी भरा पत्र घर में लटका मिलने से हड़कंप मच गया। सदर थाना सफीदों पुलिस ने युवक के पिता की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। गांव साहनपुर निवासी मुकेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा दीपक दस दिन पहले अमेरीका के लिए गांव से रवाना हुआ था। गत एक दिसंबर शाम को उसके फोन पर कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने उसके बेटे दीपक को अमेरीका जाने से रोकने और रास्ते में वापस घर बुलाने के लिए कहा। घर वापस न बुलाने पर उसके छोटे लड़के सुमित को गोली मारने की धमकी दी गई। जिसको उसने गंभीरता से नहीं लिया।

रविवार सुबह जब वह उठा तो उनके गेट पर धमकी भरा पत्र लटका हुआ था। जिसमें लिखा गया था कि या तो अपने लड़के को जाने से रोक ले नहीं तो दीपक की डोंकी के समय हत्या कर दी जाएगी। पत्र में 20 दिन का समय दिया गया है। साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई या पुलिस को शिकायत दी गई तो उनके छोटे बेटे सुमित की गोली मार कर हत्या कर दी जाएगी। पत्र में लॉरेंस बिश्रोई के नाम से धमकी दी गई है। सदर थाना सफीदों पुलिस ने मुकेश की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धमकी देने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर थाना सफीदों के जांच अधिकारी रोशनलाल ने बताया कि व्यक्ति ने एक पत्र दिया है। जिसमें अमेरीका जा रहे उसके बेटे को रास्ते में रोक कर वापस बुलाने के लिए कहा गया है। फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story