हरियाणा के इस शहर में कच्छा-बनियान चोर गिरोह की एंट्री, रात को सात चोरों ने तीन घंटे तक खंगाला घर, दहशत में लोग

हरियाणा के इस शहर में कच्छा-बनियान चोर गिरोह की एंट्री, रात को सात चोरों ने तीन घंटे तक खंगाला घर, दहशत में लोग
X
चेयरपर्सन के घर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हुए चोर, उनमें एक बच्चा भी शामिल, तिजोरी भारी होने में लगा समय, बुजुर्ग के शोर मचाने पर भागे, रास्ते में दो बाइक चोरी कर हुए फरार।

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल शहर में कच्छाधारी चोर सक्रिय हो गए हैं। यहं के रेवाड़ी रोड स्थित मोहल्ला कैलाश नगर में कच्छाधारी चोर के सात लोग मंगलवार रात को एक मकान की खिड़की की ग्रील काट कर अंदर घुस सोने-चांदी के जेवरात, नकदी व कुछ कीमती सामान निकाल ले गए। चोरो के इस गिरोह ने इस दौरान तिजौरी को भी मकान के लॉन में ले जाकर तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन परिवार की एक महिला के जाग जाने तथा शोर मचाने पर चोर तिजौरी को छोड़ फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर कच्छाधारी चोर गिरोह की तलाश में जुट गई है।

सीसीटीवी फुटेज से जुटाई गई जानकारी के अनुसार कच्छाधारी चोरों ने मंगलवार की रात करीब 1:15 बजे मोहल्ला कैलाश नगर में भवेश मित्तल के मकान को अपना निशाना बनाया। वहां पहुंचने पर चोरों ने मकान के एक बंद कमरे की खिड़की की ग्रील काट कर अंदर प्रवेश किया और अंदर रखी अलमारी आदि में रखे सामान को बिखेर मारा। अलमारी व संदूक में रखे सोने-चांदी के कानों के आभूषण, कुछ नकदी व अन्य कीमती सामान निकाल लिया। इसके बाद चोरों ने वहां रखी तिजौरी को तोड़ने की कोशिश की। तभी तिजौरी तोड़ने की आवाज सुनकर भवेश की माता की आंख खुल गए। इसके बाद उसने आवाज लगाई की कौन है? इस पर चोर चुप हो गए।


मकान के चौक में पड़ी अलमारी व डीएसपी को सीसीटीवी फुटेज दिखाते संजय सैनी।

करीब 15 मिनट चुप रहने के बाद चोरों ने दोबारा तिजौरी तोड़ने की कोशिश की। इस पर भवेश की माता ने चोर-चोर का शोर मचाया तथा दूसरे कमरे में सो रहे भवेश को जगाया। इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों के जाग जाने के बाद चोर 3:57 बजे मकान से निकल कर फरार हो गए। इसके बाद भवेश ने इसकी जानकारी पुलिस व आसपास के लोगों को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मौका-मुआयना किया। पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर कच्छाधारी चोर गिरोह के खिलाफ चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tags

Next Story