रेवाड़ी कोर्ट मेें दूसरे धर्म का बता लव मैरिज करने वाले युवक को भीड़ ने पीटा, प्रेमी जोड़े का बयान दर्ज कराने पहुंची थी पुलिस

रेवाड़ी कोर्ट मेें दूसरे धर्म का बता लव मैरिज करने वाले युवक को भीड़ ने पीटा, प्रेमी जोड़े का बयान दर्ज कराने पहुंची थी पुलिस
X
घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है, किसी तरह पुलिस ने युवक को भीड़ से निकाला व सेशन कोर्ट के आदेश पर उसकी प्रेमिका के साथ एक दिन और सेफ हाउस में भेज दिया।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

रेवाड़ी कोर्ट परिसर में लव मैरिज करने वाले एक युवक की लोगों ने दूसरे धर्म का बताकर जमकर थप्पड़ और लात-घूसों से पिटाई कर दी। बड़ी मश्कक्त के बाद पुलिस युवक ने युवक को भीड़ बचाया। पिटाई की घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें युवक की पिटाई साफ दिख रही है। हांलाकि किसी तरह की शिकायत नहीं मिलने के कारण केस दर्ज नहीं किया गया है। कोर्ट परिसर में इस मामले की चर्चा रही। बता दें कि 2 दिन पहले एक युवक ने अपनी प्रेमिका से लव-मेरिज की थी, जिसमें लड़के के खिलाफ लड़की के परिजनों द्वारा गुरुग्राम में केस भी दर्ज कराया गया।

लड़के द्वारा रेवाड़ी पुलिस से सुरक्षा मांगने पर दोनो को सेफ हाउस में रखा गया था। गुरुवार को प्रेमी युगल को रामपुरा पुलिस द्वारा कोर्ट में बयान दर्ज कराने के लिए लाया गया। इसी दौरान किसी ने भीड़ में अफवाह फैला दी कि लड़का दूसरी जाति का है। उसके बाद लोगों ने पुलिस के बीच प्रेमी युवक पर जमकर लात-घूसे बरसाए। किसी तरह पुलिस ने युवक को भीड़ से निकाला व सेशन कोर्ट के आदेश पर उसकी प्रेमिका के साथ एक दिन और सेफ हाउस में भेज दिया। इस घटनाक्रम की सूचना के बाद सेक्टर तीन चौकी इंचार्ज व मॉडल टाउन एसएसओ मौके पर पंहुचे। चौकी इंचार्ज का कहना है कि भीड़ ने अफवाह फैलाई थी, लेकिन किसी तरह की मारपीट नहीं हुई है ना ही इस संबंध में किसी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत दी गई है।


Tags

Next Story