समालखा में बदमाशों के हौसले बुलंद, दो लोगों को मारी गोली

समालखा में बदमाशों के हौसले बुलंद, दो लोगों को मारी गोली
X
गुरुवार देर रात भी चुलकाना रोड स्थित किरयाना स्टोर की दुकान चलाने वाले दुकानदार विनोद पर बाइक सवार अज्ञात युवकों ने गोली चला दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया यही नहीं बदमाशों ने दुकानदार के साथ-साथ थोड़ी ही दूरी पर एक अन्य युवक निशु पर भी गोली चला दी।

समालखा में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। शहर व आसपास के कई गांवों में बदमाशों द्वारा मारपीट व लूटपाट की कई घटनाएं की जा चुकी है। गुरुवार देर रात भी चुलकाना रोड स्थित किरयाना स्टोर की दुकान चलाने वाले दुकानदार विनोद पर बाइक सवार अज्ञात युवकों ने गोली चला दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया यही नहीं बदमाशों ने दुकानदार के साथ-साथ थोड़ी ही दूरी पर एक अन्य युवक निशु पर भी गोली चला दी और वह भी बुरी तरह घायल हो गया। जिसके बाद आसपास अफरा तफरी मच गई और लोगों ने दोनों घायलों को को पानीपत के प्राइवेट हॉस्पिटल में दाखिल कराया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर चौकी पुलिस, थाना पुलिस, सीआईए वन व एएसपी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और पुलिस ने लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की। वही घटना को लेकर पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरा को देखा ताकि किसी कैमरे में घटना की सीसीटीवी फुटेज मिल सके। हालांकि जिस दुकानदार पर गोली चलाई गई उसकी दुकान के बाहर भी कैमरे लगे हुए थे। लेकिन दुकान का शटर बंद होने के कारण पुलिस को कई घंटे दुकान खुलवाने के लिए इंतजार करना पड़ा और लगभग रात साढ़े ग्यारह बजे पुलिस ने दुकान का शटर खुलवा कर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला पुलिस का फुटेज में क्या मिला है इस बारे में अभी पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है वहीं घटना को लेकर पूरे शहर भय का माहौल बना हुआ है।

Tags

Next Story