सोनीपत में युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा, मंदिर के पास मिला शव

सोनीपत में युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा, मंदिर के पास मिला शव
X
सिर और चेहरे पर डंडे के कई वार होने के चलते उसका चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था। राजकीय रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की तो उसके पास से मिली बैंक की पर्ची की मदद से उसकी पहचान हो सकी।

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत

शहर के शनि मंदिर के पास से एक युवक की डंडे से बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी गई। युवक का शव मंदिर के पास रेलवे ट्रैक के निकट पड़ा मिला। सिर और चेहरे पर डंडे के कई वार होने के चलते उसका चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था। राजकीय रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की तो उसके पास से मिली बैंक की पर्ची की मदद से उसकी पहचान हो सकी। जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया। देर शाम तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। पुलिस ने युवक की मां के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शुक्रवार सुबह घने कोहरे के बीच रेलवे ट्रैक की तरफ गए लोगों ने शनि मंदिर के पास एक युवक का शव पड़ा मिला। युवक के सिर व चेहरे पर डंडे से वार किए गए थे। जिससे उसका चेहरा भी सही तरीके से पहचान में नहीं आ रहा था। जिस पर मामले की सूचना ओल्ड चौकी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला राजकीय रेलवे पुलिस का मिला। जिस पर रेलवे पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शव के पास ही खून से सना डंडा मिला है। आशंका है कि उससे हमला कर हत्या की गई है। राजकीय रेलवे पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से शव की पहचान का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। उसके हाथ पर संजय लिखा था। पुलिस ने युवक के कपड़ों से एक बैंक की पर्ची मिली, जिससे उसने 3000 रुपये बैंक में जमा किए थे।

वही एक चिकित्सक का पर्चा मिला, जिससे उसने मेडिकल स्टोर से बुखार-दर्द की दवाई ली थी। बैंक की पर्ची से उसकी पहचान मूलरूप से गांव जुआं फिलहाल शास्त्री कालोनी निवासी संजय पाल के रूप में हुई। युवक ने बैंक में राशि जमा कराई थी। जिसके बाद उसकी मां संतोष व परिजनों को अवगत कराया। उन्होंने शव की पहचान कर ली। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि वह आखिरी बार किसके साथ देखा गया था। पुलिस ने युवक की मां संतोष के बयान पर फिलहाल अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कुछ देर में आने की बात कहकर निकला था युवक

रेलवे पुलिस के अनुसार युवक वीरवार दोपहर बाद तीन बजे अपने घर से बाहर निकला था। उसने अपनी मां संतोष को कहा था कि वह कुछ देर में वापस आ जाएगा। उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। उसकी मां ने उसके बारे में पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन जानकारी नहीं मिल सकी। शुक्रवार दोपहर को उसे बेटे की हत्या किए जाने की सूचना मिली।

युवक के पिता ने की थी दो शादी, दूसरी पत्नी की संतान था संजय

जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि युवक के पिता आशाराम ने दो शादी कर रखी थी। संजय आशाराम की दूसरी पत्नी संतोष की इकलौती संतान था। वह कामी रोड स्थित बैंक की शाखा में चतुर्थ श्रेणी कर्मी था। वह अपना व अपनी मां का गुजर-बसर कर रहा था।

जेब में बैंक की पर्ची मिलने पर उसकी शिनाख्त हो सकी

डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्या करने की शिकायत मिली हैं। सुबह शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। जेब में बैंक की पर्ची मिलने पर उसकी शिनाख्त हो सकी। घटना स्थल की ओर आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी जा रही हैं। पुलिस मामले में जांच में जुटी हैं। शव को नगारिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया हैं। इस संबंध में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। -राजकुमार, थाना प्रभारी, राजकीय रेलवे पुलिस।

Tags

Next Story