25 लाख की लाटरी के लालच में 68 हजार रुपये गवां बैठा युवक, ऐसे हुआ धोखाधड़ी का शिकार

25 लाख की लाटरी के लालच में 68 हजार रुपये गवां बैठा युवक, ऐसे हुआ धोखाधड़ी का शिकार
X
ऐसा ही मामला रोहतक जिले के निंदाना गांव में सामने आया है। यहां एक युवक को 25 लाख रुपये की लाटरी का लालच महंगा पड़ा गया। पुलिस ने मामला दर्ज की मामले की जांच शुरू कर दी है।

महम : साइबर ठग लोगों से धोखधड़ी करने के नए-नए तरीके अपना रहे। ऐसा ही मामला रोहतक जिले के निंदाना गांव में सामने आया है। यहां एक युवक को 25 लाख रुपये की लाटरी का लालच महंगा पड़ा गया। पुलिस ने मामला दर्ज की मामले की जांच शुरू कर दी है।

महम थाने में दी एक शिकायत में निंदाना मोहम्मदपुर निवासी रविंद्र पुत्र शीलक राम ने बताया कि 14 दिसंबर को उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया कि उसकी 25 लाख रुपये की लाटरी लगी है। एक बैंक एकाउंट बताया गया जिसमें 8 हजार रुपये जमा करवाने को कहा। उसके बाद उसने 25 हजार रुपये फिर जमा करवाने को कहा। इसी तरह 35000 रुपये और जमा करवा लिए। उसने कुल 68 हजार रुपये उस खाते में जमा करवा दिए। फिर उसने कहा कि इस खाते में 20 हजार रुपये और डाल दो। उसके बाद उसने पैसे डालने से इंकार कर दिया। वह अपने पैसे वापस मांग रहा है। लेकिन उस व्यक्ति के बार बार फोन आ रहे हैं और वह 20 हजार रुपये और मांग रहा है। वह बार बार फोन करके उसे तंग कर रहा है।

शिकायतकर्ता रविंद्र ने पुलिस ने उसके व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और उसके पैसे वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story