करनाल : हाई प्रोफाइल गैंग रेप मामले में महिला आयोग की सदस्य ने पुलिस पर उठाए सवाल, जानें क्या कहा

करनाल :  हाई प्रोफाइल गैंग रेप मामले में महिला आयोग की सदस्य ने पुलिस पर उठाए सवाल, जानें क्या कहा
X
महिला आयोग की सदस्य न्रमता गौड ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज होने के 2 माह बाद भी कार्रवाई न होना और 2 माह बाद उलटा महिला को ही गिर तार कर लेना पुलिस पर सवाल खड़े कर रहा है।

करनाल। स्कूल संचालक व तहसीलदार पर गैंग रेप के मामले में महिला आयोग तेवर तल्ख कर लिए है। इस मामले में शिकायकर्ता महिला की गिरफ्तारी के बाद महिला आयोग ने पुलिस को ही सवालों के घेरे में ले लिया है। इस बारे महिला आयोग की सदस्य न्रमता गौड ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज होने के 2 माह बाद भी कार्रवाई न होना और 2 माह बाद उल्टा महिला को ही गिरफ्तार कर लेना पुलिस पर सवाल खड़े कर रहा है। इसी को लेकर महिला आयोग ने पुलिस व आरोपितों को आयोग ने तलब किया है। यदि पुलिस व आरोपी महिला आयोग नहीं पहुंचे, तो उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा।

महिला आयोग की सदस्या न्रमता गौड ने बताया कि पिछले बार जब वह इस केस के संबध में जांच करने के लिए करनाल आई थी, तो उस समय पुलिस महिला के खिलाफ कोई सबूत नहीं दिखा पाई थी। मगर अब अचानक से महिला को गिर तार किया जाना, पुलिस पर सवाल खड़े कर रहा है।

महिला से जेल में ही की जाएगी पूछताछ, जानी जाएगी सच्चाई

न्रमता गौड का कहना है कि वह जल्द ही जांच के लिए दोबारा से करनाल आएगी और महिला से मिल कर उससे बातचीत की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि इस दौरान महिला को जमानत नहीं मिल पाई, तो महिला आयोग जेल में जाकर ही महिला से बातचीत करेंगा और महिला से सारी बात जानी जाएगी।

महिला को नहीं मिली जमानत, रिमांड पर भेजा

इस मामले में महिला की जमानत को लेकर याचिका लगाई गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। वहीं पुलिस ने इस मामले में दोबारा से कोर्ट से रिमांड मांगा था, जिसे कोर्ट ने पुलिस को रिमांड दे दिया है। वहीं इस मामले में गिरफ्तार होने के पहले दिन जब महिला को कोर्ट में पेश किया गया था, तब भी पुलिस ने महिला का रिमांड मांगा था, मगर उस समय कोर्ट ने पुलिस को रिमांड देने से मना कर दिया था।

Tags

Next Story