कैंसर की दवाई के नाम पर 90 लाख रुपये में कारोबारी को दो मुंहा सांप दे गए ठग

हरिभूमि न्यूज. अंबाला
कैंसर की दवाई देने की एवज में 90 लाख रुपये लेकर ठग एक कारोबारी को दो मुंहा सांप दे गए। इन सांप को देखकर कारोबारी डर गया। अब पुलिस ने कारोबारी को चूना लगाने वाले आरोपियों के खिलाफ साजिशन ठगी का मामला दर्ज किया है। पिछले पांच दिनों में कैंसर की देने के नाम पर बड़ी ठगी का यह दूसरा मामला दर्ज हुआ है। आरोपियों में सादिकमाजरी का लूम, फाजिलपुर का जरनैल् सिंह, ढलौर का सुनील कुमार उर्फ शीला, यमुनारगर के सडूपुर का विनोद कुमार शामिल हैं।
कारोबारी को फंसाया जाल में
शहजादपुर के छोटी कोहड़ी गांव के रहने वाले कारोबारी सुखेदव सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी कालाअंब में एसी पार्ट्स बनाने की फैक्टरी है। इस फैक्टरी में पहले रुपेश नागर भी काम करता था । इस फैक्टरी का नाम उमा इंडस्ट्री है। एक दिन रुपेश नागर ने उसे कहा कि उनके दोस्त आयूब खान, जरनैल सिंह, सुनील व विनोद कुमार कैंसर की दवा बनाने का काम करते हैं। यह दवाई बहुत ही दुर्लभ कस्मि की और महंगी है । उस दवाई को लेने से सभी प्रकार के कैंसर के मरीज शर्तिया ठीक हो जाते हैं। रुपेश ने यह भी कहा कि आगर आपकी जान पहचान में कोई कैंसर का मरीज हो तो बताना। रुपेश ने उसे यह भी कहा कि वह एक डाक्टर को लेकर आएगा जोकि दवाई के बारे में पूरी जानकारी देगा। पूछने पर रुपेश ने सुखदेव को बताया कि अगर वह पचास लाख रुपये खर्च करेगा तो उसे लगभग तीन करोड़ रुपये की कमाई हो जाएगी।
मोटी कमाई के लालच में वह रुपेश की बातों में आ गया। छह महीने के भीतर उसने अपने फर्म के खाता से लगभग 48,00,000 रुपये आरोपियों को दे दिए। तब मेरा रश्तिेदार बिजेन्द्र मौके पर मौजूद था। दो झ्रतीन दिन के बाद आरोपी आयूब खान , जरनैल सिंह व सुनील ने उसे कहा कि कैंसर की दवाई तैयार हो रही है जल्द ही आपको मिल जाएगी। इसकी एवज में आरोपियों ने बीस लाख रुपये की मांगें जोकि उसने दे दिए । इसके बाद फिर उससे बीस लाख रुपये मांगें गए। भुगतान के बाद आरोपियों ने उसे गफ्टिनुमा डब्बिे में उसे दो मुंहा सांप दे दिया। इसके बाद आरोपी बीस लाख रुपये लेकर मौके से फरार हो गए। सुखदेव ने बताया कि तब उसे अहसास हो गया कि उसके साथ आरोपियों ने बड़ी ठगी की है। उसने बाद में आरोपियों को कई बार फोन किया लेकिन पैसे देने की बजाय अब उसे जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। पुलिस ने फिलहाल 90 लाख रुपये की ठगी के मामले में आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS