हिसार : बिजनेस में घाटा हुआ तो बदमाश के नाम पर पड़ोसी ने व्यापारी से मांगी 25 लाख की रंगदारी, पुलिस ने ऐसे किया पटाक्षेप

हिसार। सीआईए ने ऑटो मार्केट में व्यापारी विपिन थरेजा से तीन बार मोबाइल फोन पर 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले का पटाक्षेप कर दिया है। थरेजा से रंगदारी मांगने वाला कोई नामी बदमाश नहीं था बल्कि उसका पड़ोसी था। आरोपित संजय मिजार्पुर गांव का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह व्यापारी विपिन की दुकान के पास ही गाड़ियों की खरीद-फरोख्त का काम करता है। उसे बिजनेस में घाटा था और घाटे पूरा करने के लिए व्यापारी विपिन से इंद्र गुर्जर का नाम लेकर चौथ मांगी थी। व्यापारी को रकम देने के लिए धमकाने के मामले में एक फाइनेंसर दीपा का नाम भी सामने आ रहा है। दीपा आरोपित संजय का दोस्त है। संजय के अनुसार दीपा ने उसे विपिन से चौथ मांगने के लिए कहा था।
यह था मामला
ऑटो मार्केट के व्यापारी विपिन थरेजा के अनुसार उसे 13 नवम्बर को किसी ने इन्द्र के नाम से धमकी देते हुए रंगदारी मांगी। किसी को बताने पर अच्छा अंजाम नहीं होने की धमकी दी। उसके बाद 17 तथा 18 नवम्बर को भी 25 लाख रुपये की रंगदारी के लिए उसके पास फिर फोन आया। पुलिस ने दुकानदार विपिन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। चौथ मांगने के आरोपितों की गिरफ्तारी में एक पखवाड़े की देरी पर नाराज व्यापारियों ने 27 नवंबर को ऑटो मार्केट बंद कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष जताया था। इस मामले में डीएसपी जोगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में सीआईए की पुलिस टीम ने मिजार्पुर निवासी संजय को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले शिकायतकर्ता को पुलिस सुरक्षा प्रदान कर डीएसपी जोगिंद्र शर्मा के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया था।
दिल्ली के दोस्त के नाम पर था सिम
मामला तूल पकड़ने पर पुलिस ने व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले फोन की कॉल डिटेल को खंगाला शुरू किया। कॉल डिटेल खंगालने के बाद पुलिस ने दिल्ली निवासी सुबीर उर्फ भानू से पूछताछ शुरू की। पूछताछ में भानू ने बताया कि यह फोन मिर्जापुर के रहने वाले प्रदीप उर्फ दीपा के पास है। दीपा फाइनेंस का काम करता है। दीपा तथा संजय आपस में दोस्त हैं। संजय ऑटो मार्केट हिसार में विपिन की दुकान के पास ही गाडि़यों की खरीदने और बेचने का काम करता है। संजय तथा दीपा ने मिलकर व्यापारी विपिन से रंगदारी मांगने की योजना बनाई। पुलिस के अनुसार संजय को प्रदीप उर्फ दीपा ने कहा कि मेरे पास एक फर्जी सिम कार्ड है। चौथ की रकम वसूलने में उसका प्रयोग करेंगे। संजय तथा दीपा ने व्यापारी विपिन से फोन पर रंगदारी मांगी।
1000 रुपये का फोन खरीदा और मांगी चौथ
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि प्रदीप उर्फ दीपा एक साल पहले एक फाइनेंस कंपनी में दिल्ली निवासी सुबीर भानु नाम के व्यक्ति के साथ काम करता था और उसके नाम का सिम कार्ड लेकर आया था। दोनों ने गणेश मार्केट हिसार से 1000 रुपये का एक फोन खरीदा। गत 13 नवम्बर को इन्द्र गुर्जर बनकर संजय ने विपिन से रंगदारी मांगी और 17 और 18 नवम्बर को प्रदीप उर्फ दीपा ने रंगदारी के लिए विपिन को फोन किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS