Under-19 World Cup : अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में हरियाणा के छौरां नै गाड़ दिया लठ, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी बधाई

Under-19 Cricket World Cup : भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया। इस टीम में रोहतक के निशांत सिंधु, हिसार के दिनेश बाना व भिवानी के गर्व सांगवान विश्व विजेता भारतीय टीम का हिस्सा हैं। सीएम मनोहर लाल ने (Cm Manohar Lal) ट्वीट कर हरियाणा के छौरां नै गाड़ दिया लठ। रोहतक के निशांत सिंधु, हिसार के दिनेश बाना व भिवानी के गर्व सांगवान विश्व विजेता भारतीय टीम का हिस्सा हैं व टीम के कप्तान यश ढुल का परिवार भी हरियाणा से संबंध रखता है। इन सभी ने दिखा दिया कि हरियाणा की माटी में खेल बसता है। सभी को ढेर सारी बधाई। अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में हमारे नौजवान खिलाड़ियों ने उम्दा खेल प्रदर्शन से विश्व की सभी टीमों को मात देते हुए पांचवी बार वर्ल्ड कप भारत के नाम किया, इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर मैं पूरी टीम और सभी देशवासियों को बधाई देता हूं।
हरियाणा के छौरां नै गाड़ दिया लठ।
— Manohar Lal (@mlkhattar) February 6, 2022
रोहतक के निशांत सिंधु, हिसार के दिनेश बाना व भिवानी के गर्व सांगवान विश्व विजेता भारतीय टीम का हिस्सा हैं व टीम के कप्तान यश ढुल का परिवार भी हरियाणा से संबंध रखता है। इन सभी ने दिखा दिया कि हरियाणा की माटी में खेल बसता है।
सभी को ढेर सारी बधाई।
फाइनल मुकाबले में रोहतक जिले के निशांत सिंधू ने 54 गेंदो पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 50 रनों की पारी खेली। जीत पर निशांत के पिता ने कहा अपने बेटे की उपलब्धि पर परिवार काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। बता दें कि निशांत के पिता सुनील निजी कंपनी में नौकरी करते हैं और मां वंदना स्कूल टीचर हैं। निशांत सिंधु के घर पर लोग बधाईयां देने के लिए पहुंचने लगे हैं । इनके पिता सुनील सिन्धु और मां वन्दना का कहना है कि बेटे उनका नाम दुनिया में रोशन कर दिया है । गांव नौनंद के सुनील का कहना कि निशांत खेल को लेकर शुरू से ही संवेदनशील रहा है। इन्होंने कभी भी खेल की नियमित प्रैक्ट्रिस नहीँ छोड़ी। कोच मनीष हुड्डा कहते हैं कि निशांत क्रिकेट का उभरता हुआ सितारा है । यह सचिन तेंदुलकर, वीरेन्द्र सुहाग जैसे खिलाड़ियों की तरह खेल में अपने देश का नाम चमकाएगा। कोच मनीष ने कहा कि आज मेरी मेहनत सफल हो गई है। इन्होंने कहा कि निशांत का रोहतक पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत होगा । मां वंदना भी बेटे की उपलब्धि पर बेहद खुश हैं।
#𝙐19𝘾𝙒𝘾 2022 𝘾𝙃𝘼𝙈𝙋𝙄𝙊𝙉𝙎! 🇮🇳
— Sandeep Singh (@flickersingh) February 6, 2022
Congratulations #TeamIndia for a spectacular win in #U19CWCFinal against #ENGLAND #Under19WorldCup 🏆. 👏 👏 pic.twitter.com/jbudqqlLAP
बता दें कि हिसार के दिनेश बाना ने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में 5 गेदों में 13 रन बनाए जिसमें दो छक्के शामिल है। दिनेश हिसार के सेक्टर 14 के रहने वाला है। दिनेश का वर्ल्ड कप में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है । इस प्रदर्शन को लेकर परिजनों और हिसार जिले में खुशी का माहौल है। इडिया और आस्ट्रेलिया बीच सेमीफाइल मैच में दिनेश ने 7 गेदों पर 2 छक्के व 2 चौके मारे थे।
Congratulations to Indian team for winning the ICC Under-19 Men's Cricket World Cup 2022. Proud of our young cricketers. #U19WorldCup pic.twitter.com/0THl34ejDK
— Dushyant Chautala (@Dchautala) February 6, 2022
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS