चरखी दादरी जिले के इस गांव में शत-प्रतिशत लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका

हरिभूमि न्यूज, चरखी दादरी
दादरी जिला के बाढ़ड़ा उपमंडल के गांव गोविंदपुरा में शत-प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है। यहां एक भी ऐसा व्यक्ति नहीं है, जिसको कोरोना महामारी से रक्षा के लिए वैक्सीन ना दी गई हो। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आशीष मान ने बताया कि गोविंदपुरा गांव में अठारह वर्ष व इससे अधिक आयु के 1080 व्यक्ति रहते हैं। इन सभी को कोविड से बचाव के लिए टीका लगाया जा चुका है। यह जिला का प्रथम गांव है, जहां 18 साल व इससे अधिक आयु के सभी ग्रामीणों को वैक्सीन दे दी गई है। उन्होंने कहा कि गांवों में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम तीव्रता से चल रहा है और कोविड के प्रति जागरूकता का असर पूरी तरह दिखाई दे रहा है ।
गोविंदपुरा उपस्वास्थय केंद्र के प्रभारी डा. भूपेंद्र ने बताया कि 18 प्लस वैक्सीनेशन पूरा करने वाला यह पहला गांव है। इस हेल्थ सेंटर के साथ लगते गांव मांढी पिरानु में 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को टीका लगाया जा चुका है। यहां 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु के 62 व्यक्ति बचे हुए हैं, जिनको वैक्सीन दी जानी है। इसी प्रकार गोविंदपुरा सब हेल्थ सेंटर के तहत गांव खोरड़ा, ढाणी खोरड़ा व किशनपुरा में 65 व्यक्ति बिना वैक्सीन के बचे हुए हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी को जल्द वैक्सीन लगा दी जाएगी। कोविड से बचाव के लिए यह आवश्यक है कि वैक्सीन जरूर लगवाई जाए।
सीएमओ डा. सुदर्शन पंवार ने बताया कि दादरी जिला के पांच गांवों में 45 वर्ष व इससे अधिक आयु के नागरिकों को कोविड वैक्सीन दी जा चुकी है। ये पांच गांव हैं। गोविंदपुरा, मांढी पिरानु, मंदौली, रासीवास और बरसाना। गोविंदपुरा पहला गांव है, जिसमें सभी बालिग वैक्सीन लगवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिला में अभी तक दो लाख 29 हजार, 659 व्यक्तियों को वैक्सीन दी जा चुकी है। इसमें दो लाख 81 व्यक्ति पहली डोज ले चुके हैं और 29 हजार 578 को दूसरी डोज दी जा चुकी है। दादरी जिला में साढ़े तीन लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जो कि 65 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS