Admissions 2020: किस सब्जेक्ट में कितनी सीटें खाली पता नहीं होने से विद्यार्थी परेशान, कॉलेजों में बार- बार फोन कर पूछ रहे

Admissions 2020: किस सब्जेक्ट में कितनी सीटें खाली पता नहीं होने से विद्यार्थी परेशान, कॉलेजों में बार- बार फोन कर पूछ रहे
X
उच्चत्तर शिक्षा विभाग (Higher Education Department) की तरफ से नए आवेदन करने वाले तथा जिनका दाखिला (Admission) हो चुका है उन्हें एक बार फिर से मन पसंद कॉलेज में दाखिला लेने के लिए अवसर प्रदान किया गया है। अब 26 अक्टूबर को पहली ओपन मेरिट लिस्ट जारी होगी।

कुलदीप शर्मा : भिवानी

मिशन एडमिशन के लिए के लिए शुरू हुई ओपन कांउसलिंग (Open counseling) की प्रक्रिया में विद्यार्थियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उच्चत्तर शिक्षा विभाग (Education Department) की तरफ से नए आवेदन करने वाले तथा जिनका दाखिला (Admission) हो चुका है उन्हें एक बार फिर से मन पसंद कॉलेज में दाखिला लेने के लिए अवसर प्रदान किया गया है लेकिन ऑनलाइन एडमिशन अप्लाई करते समय सब्जेक्ट कांबिनेशन तो विद्यार्थियों को दिख रहे हैं लेकिन किस कांबिनेशन में कितनी सीट कॉलेज में खाली है यह नहीं दिख रहा है। इसके चलते अब विद्यार्थी बार बार कॉलेज में फोन कर पूछ रहे हैं कि आपके कॉलेज में कौन से कांबिनेशन में कितनी सीट खाली बची हुई है।

ओपन काउंसलिंग के लिए विद्यार्थियों के लिए पोर्टल 16 अक्टूबर से खुलकर 20 अक्टूबर तक खुला रहेगा। इसके बाद 17 अक्टूबर से लेकर 22 अक्टूबर तक कॉलेजों में ऑनलाइन डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन का कार्य होगा । इसके बाद 24 तथा 25 अक्टूबर को उच्चत्तर शिक्षा विभाग द्वारा कट ऑफ को तैयार किया जाएगा तथा 26 अक्टूबर को शाम छह बजे कट ऑफ को पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। 26 अक्टूबर को अपलोड होने वाली कट ऑफ में जिन विद्यार्थियों का नाम आएगा वो 29 अक्टूबर तक अपनी फीस जमा करवा पाएंगे। इसके बाद 30 अक्टूबर को शाम छह बजे ओपन काउंसलिंग की दूसरी कट ऑफ को विभाग द्वारा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। जिन विद्यार्थियों का नाम ओपन काउंसलिंग की दूसरी कट ऑफ में आएगा वो दो नंवबर तक अपनी फीस जमा करवा पाएंगे।

20 को बंद हो जाएगा पोर्टल

उच्चत्तर शिक्षा विभाग की तरफ से इस बार ही ऐसा ऑप्शन दिया गया है कि जिन विद्यार्थियों का दालिखा मनपसंद कॉलेज में नहीं हुआ है तथा उनका दाखिला हो चुका है वो ओपन काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। विद्यार्थियों द्वारा खोला गया पोर्टल 20 अक्टूबर को रात 12 बजे बंद हो जाएगा। इसके तहत विद्यार्थियों के पास अब सिर्फ दो दिन का समय बचा हुआ है। आर्टस संकाय में सबसे ज्यादा सब्जेक्ट कांबिनेशन बने हुए हैं। विद्यार्थियों की सबसे बड़ी समस्या ये बनी हुई है कि उन्हें ऑनलाइन ये पता ही नहीं चल रहा कि किस कांबिनेशन में कितनी सीट खाली है। अब जिस कॉलेज में जिस कांबिनेशन की सीट पहले से कॉलेज में फुल हो चुकी है अगर विद्यार्थी उसी कांबिनेशन में अप्लाई कर देता है तो उसका एडमिशन होगा ही नहीं क्योंकि सीट पहले से फुल है।

ये बोले विद्यार्थी

ऑनलाइन एडमिशन के लिए अप्लाई करने वाली छात्रा ज्योति, सुमन,मीनाक्षी, रेखा, सुनीता, पंकज, नवीन, दीपक, महेश, मोहित, मुकेश, शुभम ने बताया कि ऑनलाइन एडमिशन के लिए अप्लाई करते समय कॉलेज का नाम तथा सब्जेक्ट कांबिनेशन तो सामने आ रहे हैं लेकिन किस कांबिनेशन में कितनी सीट खाली है यह नहीं पता लगा रहा है। इसलिए अब उन्हें डर है कि अगर उन्होंने उस कांबिनेशन का चयन कर लिया जिसमें पहले से सीट फुल है तो वो दाखिले से वंचित रह जाएंगे। विद्यार्थियों ने उच्चत्तर शिक्षा विभाग से मांग करते हुए कहा है कि सोमवार से पोर्टल पर यह भी दिखाया जाए कि किस कांबिनेशन में कितनी सीट बची हुई ताकि उन्हें होने वाली परेशानी से निजात मिल सके।

कुछ कॉलेजों ने तो इसके लिए लिस्ट चस्पा की

कॉलेजों में किस कांबिनेशन की कितनी सीट खाली बची हुई है इसका पता लगाने के लिए अब विद्यार्थी कॉलेज में फोन कर इसकी जानकारी जुटा रहे हैं। कॉलेज की तरफ से विद्यार्थियों को पूरा सहयोग किया जा रहा है तथा कुछ कॉलेजों ने तो इसके लिए लिस्ट को भी चस्पा दिया है कि कौन से कांबिनेशन में कितनी सीट खाली हैं ताकि विद्यार्थी उसकी फोटो खींच कर ले जाए तथा उसके हिसाब से अपना एडमिशन अप्लाई कर सके।

Tags

Next Story