शाहबाद सहकारी चीनी मिल के 40वें पिराई सत्र का शुभारंभ, 74 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य

शाहबाद सहकारी चीनी मिल के 40वें पिराई सत्र का शुभारंभ, 74 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य
X
इस वर्ष मिल द्वारा पहली बार एडवांस टोकन सिस्टम को लागू किया गया है, इस सिस्टम से किसान अपने घर पर ही मिल के केन यार्ड में गन्ने की ट्रालियों की संख्या को देखकर टोकन लगा सकते है।

Kurukshetra News : हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ लिमिटेड पंचकूला के चेयरमैन एवं शाहबाद विधायक रामकरण ने कहा कि इस वर्ष मिल द्वारा पहली बार एडवांस टोकन सिस्टम को लागू किया गया है, इस सिस्टम से किसान अपने घर पर ही मिल के केन यार्ड में गन्ने की ट्रालियों की संख्या को देखकर टोकन लगा सकते है तथा जिससे मिल में जाम की स्थिति नहीं बनेगी। किसानों को गन्ने की ट्राली खाली करवाने में कम समय लगेगा और समय की भारी बचत होगी। इस सिस्टम से मिल को भी ताजा गन्ना मिलेगा, जिससे मिल की चीनी की रिकवरी बढ़ेगी।

रामकरण वीरवार को शाहबाद सहकारी चीनी मिल के 40वें पिराई सत्र के शुभारंभ समारोह में बोल रहे थे। इससे पहले चेयरमैन एवं शाहबाद विधायक रामकरण ने शाहबाद शुगर मिल के 40वें पिराई सत्र 2023-24 का विधिवत रुप से शुभारम्भ किया। इस उदघाटन सत्र में हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ लिमिटेड के अध्यक्ष एवं शाहबाद विधायक रामकरण काला, अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन रविंद्र बलियाला, उपायुक्त शांतनु शर्मा, शाहबाद चीनी मिल लिमिटेड शाहबाद के प्रबंध निदेशक राजीव प्रसाद ने मशीन में गन्ना डालकर इस सत्र में पिराई करने का कार्य शुरु करवाया।

चेयरमैन एवं शाहबाद विधायक रामकरण ने कहा कि हरियाणा सरकार गन्ना काश्तकारों को सबसे ज्यादा दाम दे रही है। इस सरकार के कार्यकाल में शुगर मिलों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने पर विशेष ध्यान दिया है। सरकार के आदेशानुसार कृषि विभाग द्वारा गन्ने की नई उन्नतशील किस्मों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस उन्नत किस्म के बीज को अपनाने से किसानों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले पिराई सत्र में राज्य की सभी सहकारी चीनी मिलों में गन्न काश्तकारों द्वारा मिल में सप्लाई किए गए गन्ने की कीमत का भुगतान समय पर कर दिया है। सरकार किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है और योजनाओं को अमलीजामा पहना रही है। इतना ही नहीं शाहबाद सहकारी चीनी मिल को अन्य रिकवरी क्षेत्र में तकनीकी दक्षता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर 29 पुरस्कार मिल चुके है और मिल द्वारा 4 बार राज्य स्तर पर पुरस्कार प्राप्त हो चुके है।

उपायुक्त शांतनु शर्मा ने चेयरमैन एवं शाहबाद विधायक रामकरण का शाहबाद शुगर मिल के पिराई सत्र का शुभारम्भ करने पर स्वागत करते हुए कहा कि यह मिल पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी नए कीर्तिमान के साथ नए आयाम स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि शाहबाद चीनी मिल द्वारा पिछले पिराई सत्र में 74.24 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 7.75 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया और 10.44 फीसदी चीनी की रिकवरी करके 4.63 करोड़ यूनिट की बिजली का निर्यात किया, इससे मिल को 18.51 करोड़ रुपए की आय हुई। मिल द्वारा पिराई सत्र 2023-24 में 74 लाख क्विंटल गन्ना पिराई, 10.75 फीसदी शुगर रिकवरी, 8.80 लाख क्विंटल चीनी व लगभग 5 करोड़ यूनिट बिजली निर्यात का लक्ष्य रखा है।

ये भी पढ़ें- हरियाणा भाजपा संगठन में दिखेंगे नए चेहरे, बड़े स्तर पर बदलाव की चर्चा

Tags

Next Story