सेटेलाइट के माध्यम से रखी जा रही है फसल अवशेषों को आग लगाने की घटनाओंं पर नजर

कुरुक्षेत्र (लाडवा)। उपमंडल अधिकारी नागरिक लाडवा नसीब ने कहा कि उपायुक्त शांतनु शर्मा के मार्गदर्शन व राज्य सरकार के निर्देशानुसार कुरुक्षेत्र जिले में फसल अवशेषों में आग लगाने के मामलों की हरसेक सेटेलाइट के माध्यम से निरंतर निगरानी की जा रही है। इतना ही नहीं जहां पर भी आग लगाने की सूचना मिलती है, वहां पर पहुंचकर मामले की जांच कर फसल अवशेषों में आग लगाने पर नियमानुसार जुर्माना भी किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कृषि विभाग की एक संयुक्त टीम ने लाडवा खंड के 12 गांवों का दौरा किया तथा जहां पर भी फसल अवशेषों में आग लगाई गई थी उसे तुरंत मौके पर ही बुझाया गया तथा उन लोगों का जुर्माना भी किया गया है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में फसल अवशेषों को जलाने पर रोक लगाने के लिए प्रदेश मुख्यालय से लेकर जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यही नहीं हरसेक के माध्यम से सेटेलाइट के जरिये भी फसल अवशेषों जलाने के मामलों में पर हर वक्त निगरानी रखी जा रही है। किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन करने पर प्रति एकड़ 1 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जा रही हैं। प्रशासन का लक्ष्य है कि किसान पराली का प्रबंधन करके प्रति एकड़ 1 हजार रुपए का आर्थिक लाभ हासिल करे। प्रशासन का यह मकसद नहीं है कि किसानों पर जुर्माना किया जाए। इसलिए पर्यावरण को बचाने, भूमि के कीट मित्रों के साथ-साथ भूमि की उपजाऊ शक्ति को बनाए रखने के लिए पराली में आग ना लगाकर पराली का प्रबंधन करने के प्रति किसानों को लगातार जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सेटेलाइट से फसल अवशेषों में आगजनी की सूचना मिलने के तुरंत बाद ग्राम सचिव, पटवारी और कृषि विभाग के अधिकारी एक टीम के रूप में संबंधित जगह पर पहुंच जाते है। इतना ही नहीं उपायुक्त के निर्देशानुसार रात्रि के समय भी अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। सभी मिलकर प्रयास कर रहे है की फसल अवशेषों में आग ना लगाई जाए और किसान फसल अवशेषों के प्रबंधन का कार्य करे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS